Latest NewsMandi Bhav

बढ़ सकते है गेहू के दाम, बेमौसम बारिश से घटा गेहू का उत्पादन, जानिए गेहू के ताजा भाव

इस साल गेहू के उत्पादन में बारिश की वजह से असर हुआ है। साल 2023 में पुरे देश में करीब 350 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर गेहू की बुआई हुई थी और इससे गेहू का अनुमानित उत्पादन 11.30 करोड़ टन होने की संभावना है बेमौसम बारिश और ओले से गेहू की गुणवत्ता और वजन में कमी आने से उत्पादन पर असर हुआ है। किसानो को गेहू की फसल में आठ से दस प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है।

तेज हवाओ से गेहू की फसल जमीन पर बिछ गई थी इससे गेहू के दाने में वजन कम होने की समस्या आ रही है सरकार की तरफ से भी गेहू की खरीद शुरू की जा चुकी है। लेकिन बारिश की वजह से गेहू में नमी की मात्रा अधिक आ रही है। और ऐसे में व्यापारी और सरकारी खरीद केन्द्रो पर गेहू की खरीद में समस्या आ रही है। नमी की मात्रा अधिक होने और गेहू की गुणवत्ता बारिश की वजह से ख़राब होने के कारण गेहू के उचित दाम नहीं मिल पा रहे है। देश में कई राज्य गेहू की खरीद शुरू कर चुके है हरियाणा और पंजाब में सरकारी खरीद केन्द्रो पर गेहू की खरीद शुरू हो चुकी है

मध्य प्रदेश राज्य में गेहू की फसल को अधिक नुकसान हुआ है। प्रदेश में करीब 70 हजार हेक्टेयर जमीन पर गेहू की फसल को ओले और बारिश से नुकसान हुआ है। इस साल एक्सपर्ट्स की माने तो गेहू के उत्पादन में कमी आ सकती है इस साल गेहू का उत्पादन 11 लाख करोड़ टन रहने की उम्मीद है लेकिन मौसम यदि ख़राब रहता है तो इसमें कमी आ सकती है।

जनवरी के महीने में सरकारी खरीद शुरू होने से पहले गेहू के भाव 32 सौ रूपये प्रति किवंटल तक चले गए थे लेकिन सरकार की तरफ से गेहू के भाव को कम करने के लिए FCI ने 30 लाख टन गेहू की बिक्री की थी जिससे गेहू के भाव में कमी आई थी इसके बाद सरकार की तरफ से ओपन मार्किट सेल के माध्यम से 20 लाख टन गेहू की बिक्री करने का निर्णय लिया गया था। फ़ूड कारपोरेशन की तरफ से ओपन मार्किट सेल में 33.77 लाख टन गेहूं की बिक्री की थी जिससे गेहू की कीमत काफी निचले स्तर पर आ गई है। मौजदा समय में गेहू की कीमत MSP के लेवल में आ गई है

देश की बड़ी मंडियों में गेहू के भाव

StateMandiMinimum Rates
उत्तर प्रदेशललितपुर मंडी 2170/ रु प्रति किवंटल
गुजरातबगसरा मंडी 1750/ रु प्रति किवंटल
ओडिशाबोनाई मंडी2125/ रु प्रति किवंटल
उत्तराखण्डगदरपुर मंडी2200/ रु प्रति किवंटल
उत्तर प्रदेशखागा मंडी2100/ रु प्रति किवंटल
पश्चिम बंगालबीरभूम मंडी2800/ रु प्रति किवंटल
गुजरातजम्बूसर मंडी2800/ रु प्रति किवंटल
उत्तर प्रदेश
लखनऊ मंडी 2100/ रु प्रति किवंटल
उत्तर प्रदेशडीवाई मंडी 2100/ रु प्रति किवंटल
उत्तर प्रदेशखुर्जा मंडी 2140/ रु प्रति किवंटल
उत्तर प्रदेशकासगंज मंडी2125/ रु प्रति किवंटल
राजस्थानगंगापुरसिटी मंडी2262/ रु प्रति किवंटल
हरियाणा
मुलाना (साहा) मंडी
 2125/ रु प्रति किवंटल
राजस्थानलालसोट मंडी2445/ रु प्रति किवंटल
महाराष्ट्रपालघर मंडी3150/ रु प्रति किवंटल
महाराष्ट्रजलगांव मंडी2400/ रु प्रति किवंटल
हरियाणा
पिप्ली मंडी2131/ रु प्रति किवंटल
हरियाणाकरनाल मंडी2125/ रु प्रति किवंटल

 

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *