Business

Post Office Scheme: डाकघर की इस स्कीम में 300 के निवेश पर सीधे 21 हजार का फायदा, देखें पूरी जानकारी

Post Office Scheme – डाकघर की तरफ से अपनी बचत योजनाओं में लोगों को काफी बेहतरीन लाभ प्रदान किये जा रहे है और इन योजनाओं में निवेश करके लोगों को काफी अधिक फायदा भी मिलने लग रहा है। समय के साथ साथ में डाकघर अपनी बचत योजनाओं में दिए जानें वाली ब्याज दरों में संसोधन भी करता है और इसके साथ में नई ब्याज दरों के लागु होने पर ग्राहकों को भी निवेश में काफी लाभ मिलता है।

डाकघर की तरफ से अपनी एक बचत योजना में लोगों को 6.7 फीसदी की ब्याज दर के साथ में काफी अधिक मुनाफा कमाई करने का मौका दिया जा रहा है। चलिए जानते है की आखिर डाकघर की इस स्कीम में कैसे निवेश कर सकते है और इसमें निवेश करने पर किन किन बातों का ध्यान रखना होता है।

डाकघर की कौन सी स्कीम में मिलता है अधिक लाभ

डाकघर के द्वारा बहुत सारी स्कीम चलाई जा रही है जिनमे निवेश करके आपको काफी ज्यादा ब्याज अर्जित करने का मौका डाकघर की तरफ से दिया जाता है। लेकिन यहां हम जिस स्कीम की बात करने वाले है उस स्कीम का नाम है डाकघर की आरडी स्कीम जिसको पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के नाम से भी जाना जाता है।

इस स्कीम में निवेश करने पर डाकघर की तरफ से आपको 6.7 फीसदी की ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। निवेश की अगर इस स्कीम में बात करें तो आप इसमें 100 रूपए से अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है और अधिकतम आपक चाहे उतने पैसे का निवेश डाकघर की इस स्कीम में कर सकते है।

कितने दिन निवेश करना होता है

डाकघहर की इस आरडी स्कीम में आपको निवेश करने की अवधि 5 साल की दी जाती है और 5 साल तक आपको हर महीने एक निश्चित इन्स्टालमेन्ट का भुगतान करना होता है। इस निवेश पर आपको 5 साल तक डाकघर की तरफ से 6.7 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से गणना करके लाभ प्रदान किया जाता है।

निवेश किये गए पैसे पर सुरक्षा के हिसाब से देखा जाए तो इस स्कीम में या फिर डाकघर की किसी भी स्कीम में लोगों को निवेश करने पर पूर्ण रूप से सुरक्षा दी जाती है और निवेश के बाद में मच्योरिटी पर भी आपको पूरा पैसा समय पर दिया जाता है। इसकी भारत सरकार की तरफ से पूर्ण गारंटी होती है की सभी निवेशकों को उनका पैसा समय पर मिले और पूरा मिले।

खाता कैसा खोलना होता है

डाकघर की इस स्कीम में अगर आप अपना खाता खुलवाकर निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आपको अपने नजदीक के डाकघर में जाना होगा और कुछ जरुरी दस्तावेजों की सहायता से आप इस स्कीम में अपना खाता खुलवा सकते है। आपको बता दें की डाकघर की तरफ से आपको सिंगल या फिर जॉइंट दोनों ही तरफ से खाते को खुलवाने की सुविधा डाकघर की तरफ से दी जाती है जिसमे जॉइंट अकाउंट में अधिकतम तीन लोगों के द्वारा निवेश किया जाता है।

जरुरी दस्तावेजों में आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ में आधारकार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जानकारी प्रदान करनी होती है। इसके अलावा आपको अपने नवीनतम पासपोर्ट साइज के दो फोटो भी डाकघर में देने होते है। इसके बाद में डाकघर में इस अकाउंट को खुलवाने के लिए एक फार्म भरना होता है और फिर दस्तावेजों के साथ में जमा करना होता है।

300 से कैसे बनेगा 21 हजार

डाकघर की इस स्कीम में आपको हर महीने के हिसाब से 300 रूपए जमा करने है और ये पैसे आपको हर महीने 5 साल तक भरने होते है। 5 साल में आपकी तरफ से किया गया कुल निवेश 18 हजार रूपए का होता है। इस निवेश पर अब डाकघर की तरफ से आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।

6.7 फीसदी ब्याज दर के साथ में गणना करने पर डाकघर की तरफ से आपको 5 साल के बाद में ₹3,410 रुपये ब्याज के दिए जाते है। इसके अलावा 5 साल के बाद में मच्योरिटी के समय में आपको जो कुल पैसे मिलने वाले है वो ₹21,410 रुपये होते है जिसमे ब्याज और मूल दोनों को ही शामिल किया हुआ है।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *