टमाटर की आ गई नई किस्म, 80 टन की पैदावार, किसान बनेंगे करोड़पति, देखें
किसान आज के समय में खेती में वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करने लगे हैं जिसके कारण उनकी पैदावार में काफी इजाफा हुआ है और आमदनी भी बढ़ने लगी है। कृषि वैज्ञानिक भी किसानों को नई नई किस्मे ईजाद करके देने में लगे हैं और पूरी कोशिश कर रहे है की किसानों को फसल में आसानी से अधिक पैदावार मिल सके।
अभी हाल ही में कृषि वैज्ञानिकों ने फिर से अपना कमाल कर दिखाया है और टमाटर की एक ऐसी किस्म को ईजाद कर दिया है जिसकी बुवाई के बाद में किसानों को प्रति हेक्टेयर से लगभग 80 टन टमाटर की पैदावार मिलती है और साथ में ये किस्मे टमाटर में लगने वाले प्रमुख रोग जैसे अगति धब्बे, पत्ती मोड़क या फिर झुलसा आदि रोगों के प्रति भी रोग प्रतिरोधक छमता के साथ में ईजाद की गई है।
पिछले कुछ सालों की टमाटर की खेती के रिकॉर्ड को देखा जाये तो टमाटर की खेती ने कई किसानों को मालामाल कर दिया है। साल भर पहले जब टमाटर के भाव अचानक से देश में बढ़ गए थे उस समय कई किसानों ऐसे भी थे जिन्होंने करोड़ों रूपए की कमाई अपनी टमाटर की खेती से की थी। चलिए जानते है की वैज्ञानिकों की तरफ से अब कौन सी नई किस्म टमाटर की ईजाद की है और उसमे क्या क्या गुण मौजूद हैं।
टमाटर की कौन सी नई किस्म आई है
कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा अर्का रक्षक (Arka Rakshak Tomato) नाम की टमाटर की नई किस्म को ईजाद किया है। इस किस्म के आने से किसानों के अब वारे न्यारे होने वाले है क्योंकि टमाटर की ये किस्म किसानों को अधिक पैदावार तो देती ही है साथ में इस किस्म की बुवाई के बाद में आपको कीटनाशकों को छिड़काव भी बहुत कम करना होगा। कम कीटनाशकों का छिड़काव होगा तो टमाटर भी सेहत के लिए बहुत लाभकारी होने वाले है।
टमाटर की अर्का रक्षक किस्म (Arka Rakshak Tomato) को वैज्ञानिकों ने टमाटर की फसल में लगने वाले कुछ प्रमुख रोगों के लिए रोग प्रतिरोधक छमता के साथ में ईजाद किया है और इस कारण से किसानों को अब इस किस्म की खेती में अगति धब्बे, पत्ती मोड़क या फिर झुलसा आदि रोगों की रोकथाम के लिए कीटनाशकों को उपयोग नहीं करना पड़ेगा।
अर्का रक्षक किस्म (Arka Rakshak Tomato) के पैदावार कितनी मिलेगी
किसान भाई अगर अपने खेत में अर्का रक्षक किस्म (Arka Rakshak Tomato) की बुवाई करते है तो उनको इससे काफी बेहतरीन पैदावार मिलने वाली है। किसान अगर इसको एक हेक्टेयर खेत में बुवाई करते है तो एक हेक्टेयर में उनको लगभग 80 टन टमाटर की पैदावार आसानी के साथ में मिल जाती है।
इस अर्का रक्षक किस्म (Arka Rakshak Tomato) की बुवाई साल भर की जा सकती है लेकिन सबसे ज्यादा पैदावार अगस्त महीने में बुवाई से मिलने वाली फसल से मिलती है। लेकिन किसान इसको तीनों ही मौसम में बुवाई करके पैसवार हासिल करते है। एक हेक्टेयर में किसान मोटी पैदावार तो लेते ही हैं साथ में इस किस्म के टमाटर काफी मोटे और सुर्ख लाल रंग के होते है।
अर्का रक्षक किस्म (Arka Rakshak Tomato) से प्राप्त फसल में एक टमाटर का वजन लगभग 80 ग्राम के आसपास होता है। इसके साथ ही ये किस्म बुवाई के लगभग 140 दिन में पककर पैदावार देने लगती है। इसके अलावा इस किस्म की एक और खासियत है की इसको लगभग 20 से 25 दिन तक भण्डारण भी किया जा सकता है और ये इस समय अवधी में ख़राब नहीं होती।
टमाटर की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है?
टमाटर की किस्मों में सबसे उन्नत किस्म की बात करें तो उसमे अर्का रक्षक किस्म (Arka Rakshak Tomato) की जगह नामधारी- 4266 का नाम शामिल है और इस किस्म से किसानों को आसानी के साथ में प्रति हेक्टेयर 1400 क्विंटल टमाटर की पैदावार प्राप्त होती है। लेकिन बाकि किस्मे अभी तक इतनी अधिक पैदावार नहीं दे पाई है।