Latest NewsSarkari Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 रु जमा पर कितना मिलेगा, जाने कैलकुलेशन

SSY Scheme : देश में केंद्र सरकार की तरफ से बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए SSY स्कीम चलाई जा रही है। यानि की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सरकार बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए निवेश की सुविधा दे रही है। और इसमें अच्छा ख़ासा ब्याज भी मिल रहा है। केंद्र सरकार की स्कीम होने के चलते सुरक्षित निवेश की गारंटी भी है।

ये स्कीम केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत चलाई हुई है। और करोड़ो बेटियों को फ़िलहाल इस योजना का लाभ देश में मिल रहा है। हर वर्ग का व्यक्ति अपनी बेटी के लिए इसमें अकॉउंट खोल सकते है। इसमें न्यूनतम निवेश की राशि 250 रु है और सालाना अधिकतम निवेश डेढ़ लाख रु तक किया जा सकता है।

इसमें आयकर में भी छूट मिलती है। देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में इस योजना के तहत अकॉउंट खोला जा सकता है। इसके साथ ही परिवार में केवल दो बेटियों को अधिकतम लाभ मिल सकता है। इस स्कीम में खाता खोलने के बेटी की आयु दस वर्ष या इससे कम होनी चाहिए।

मेचोरिटी अवधि

SSY Scheme में बेटी के अकॉउंट को मेचोर होने में 21 साल का समय लगता है। यानि की जब आपकी बेटी की आयु 21 वर्ष पूर्ण हो जाती है तो आप इसमें निवेश राशि ब्याज के साथ निकाल सकते है। इसके साथ ही इसमें मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर प्रीमियम भुगतान की सुविधा भी इस स्कीम में दी जाती है। बेटी के सुरक्षित भविष्य एवं पढाई , शादी के लिए इस स्कीम में निवेश के जरिये अच्छी रकम को जोड़ा जा सकता है। 8.2% फीसदी की ब्याज दर फ़िलहाल SSY स्कीम में लागु है। लेकिन ये ब्याज दर बदलती रहती है।

3000 रु के निवेश पर कितना मिलेगा

आपको बता दे की सुकन्या समृद्धि स्कीम में न्यूनतम निवेश 250 रु का है। जो की सालाना के हिसाब से 3 हजार रु बनता है। और इस स्कीम में मेचोरिटी तक आपका कुल निवेश 45000 रु होता है। यदि आप न्यूनतम निवेश लेकर चल रहे है तो और इस पर आपको सालाना 8.2% की दर से ब्याज दर वर्तमान में दी जा रही है। मेचोरिटी पर बेटी के खाते में 93552 रु का ब्याज मिलेगा। इसके साथ ही यदि आपकी बेटी की आयु 5 वर्ष है और आपने साल 2024 में निवेश शुरू किया है तो मेचोरिटी 2045 में होगी और मेचोरिटी पर निवेश एवं ब्याज राशि के साथ 138552 रु का टोटल रिटर्न आपको मिलेगा।

Screenshot Capture - 2024-03-07 - 09-50-26

6000 रु के निवेश पर क्या मिलेगा

यदि आपने 500 रु प्रतिमाह निवेश का विकल्प चुना है तो सालाना आपका निवेश 6000 रु होता है। और मेचोरिटी पर इसमें आपका निवेश 90000 रु होता है। निवेश 15 साल के लिए करना होता है। ये सभी निवेश पर लागु है। और मेचोरिटी पर आपको 6 हजार रु सालाना निवेश पर 187103 रु का ब्याज मिलता है। यानि की मेचोरिटी पर निवेश के साथ ब्याज मिलाकर आपको 277103 रु की राशि रिटर्न मिलती है।

बेटियो के भविष्य के लिए सबसे बेहतर स्कीम

वर्तमान में बेटियों के सुरक्षित भविष्य एवं उच्चतम ब्याज दर के हिसाब से SSY स्कीम सबसे बेहतर स्कीम है। न्यूनतम निवेश कम होने के चलते इसमें हर वर्ग निवेश कर सकते है। धीरे धीरे बेटी के अकॉउंट में अच्छा पैसा जोड़ा जा सकता है। जेब पर भी इतना खर्च नहीं पड़ता है। इससे बेटी की पढाई के लिए भी राशि का जुगाड़ आप कर सकते है। 18 साल के उपरांत आप इसमें से पढाई या अन्य कार्यो के लिए निकासी की सुविधा भी ले सकते है।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *