सरकार ने दी किसानो को बड़ी राहत, ख़राब गेहू को भी मंडियों में बेच सकेंगे किसान
बेमौसम बारिश की वजह से गेहू की क्वालिटी काफी ख़राब हुई है जिसको कोई भी व्यापारी खरीदने के लिए तैयार नहीं होते है और जो होते है वो किसान को काफी कम कीमत देते है लेकिन सरकार की तरफ से किसानो के लिए बड़ी राहत दी गई है।
इसमें किसानो को अब मौसम की वजह से ख़राब हुए गेहू को खरीदने की अनुमति भी दे दी गई है। अब सरकार की तरफ से किसानो के ख़राब हुए गेहू को भी ख़रीदा जायेगा। सरकारी खरीद के नियमो में सरकार की तरफ से ढील दी गई है
नियम एवं शर्तो पर होगी खरीद
किसानो को सरकार की तरफ से कुछ शर्तो पर भीगे हुए गेहू को बेचने की अनुमति दी गई है इसके बारे में जानते है
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गेहू को खरीदने की अनुमति दी गई है इसमें किसानो को शर्ते पूर्ण करनी होगी इसमें गेहू में हल्की नमी चल सकती है अधिक नमी नहीं होनी चाहिए , इसके साथ ही 18 प्रतिशत से अधिक टूट वाले गेहू नहीं होने चाहिए इससे अधिक सिकुड़े और टूटे गेहू होने पर खरीद नही की जाएगी
पहले सरकार की तरफ से गेहू की खरीद में किसानो से 6 प्रतिशत तक ही टुटा और सुकुड़ा हुआ गेहू ख़रीदा जाता था लेकिन सरकार की तरफ से अब नियमो में ढील देकर इसको 18 प्रतिशत कर दिया गया है।
जिन किसानो का गेहू बारिश में भीग गया है तो इसको भी अब किसान MSP पर बेच सकेगा। सरकार की तरफ से तुरंत प्रभाव से इस नियम को लागु करने के निर्देश जारी किये है
चमक कम होने पर कम होगा दाम
केंद्र सरकार की तरफ से तय नियम के अनुसार यदि गेहू का दाना 18 प्रतिशत से अधिक ख़राब है सिकुड़ा हुआ है , टुटा हुआ है तो इसकी खरीद नहीं की जाएगी इसके साथ ही गेहू की चमक में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक कम है तो 5.31 रुपये प्रति किवंटल की दर से कटौती की जाएगी। अगर गेहू की चमक में 10 तक कम चमक है तो पूर्ण MSP मिलेगा