Latest News

Wheat MSP : समर्थन मूल्य पर गेहू खरीद के लिए नियम तय, 50 प्रतिशत किसान होंगे खरीद से बाहर

आज से किसानो की गेहू की फसल की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है और सरकार की तरफ से किसानो के गेहू खरीद के लिए समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति किवंटल निर्धारित किया गया है। इस मूल्य पर उच्च क्वालिटी के गेहू की खरीद होगी। लेकिन अभी मौसम की वजह से गेहू की फसल में काफी नुकसान हुआ है और गेहू की गुणवत्ता में काफी गिरावट भी आयी है तो ऐसे में 90 प्रतिशत किसान ऐसे होंगे जिनके गेहू MSP की नियमो के हिसाब से सही नहीं होंगे संघ ने ऐसे में मंडी में बिकने वाले गेहूं पर बोनस देने की मांग रख दी है।

प्रदेश और जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन (खरीद) 25 मार्च से 10 मई तक किया जाएगा। निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर किसान अपनी फसल बेच सकेंगे। इसके लिए मंगलवार 21 मार्च से स्लाट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

किसान संघ के अनुसार अधिकतर किसान होंगे बाहर

भारतीय किसान संघ के इंदौर महानगर अध्यक्ष दिलीप मुकाती ने कहा कि एफएक्यू के पैमानों पर खरीद हुई तो 70 प्रतिशत किसानों का गेहूं बाहर हो जाएगा। एफएक्यू गेहूं की क्वालिटी के मानक के हिसाब से गेहू ऐसा होना चाहिए जिसमे दाने का साइज मोटा हो और गेहू में अच्छी चमक हो और नमी की मात्रा बिलकुल कम लेकिन अभी मौसम ने जो तबाही मचाई है उसके हिसाब से तो 90 क्षेत्रों में गेहू की फसल इस मानक पर खरी नहीं उतर पायेगी । ताजा दौर में जो पकी फसल पर बरसात-ओलो की मार पड़ी है उससे गेहूं का रंग और चमक तो फीकी पड़ना तय है। साथ ही ओलावृष्टि से खेतों में बिछ चुके गेहूं की कटाई होगी तो मिट्टी की मात्रा भी ज्यादा आएगी। नमी भी ज्यादा होगी। ऐसे में किसान सरकारी खरीदी में गेहूं नहीं बेच सकेगा।

सघ ने दूसरा रास्ता बताया

किसान संघ ने इस बारे में चिंता जताते हुए रास्ता भी सरकार को दिखाया है। जिनका गेहू MSP के मानकों पर सही नहीं उतरता है तो उस किसान को सरकारी खरीद से बाहर किया जायेगा और किसान उस गेहू को प्राइवेट मंडी में बेचता है मंडी मेें ऐसा गेहूं समर्थन मूल्य से कम पर बिकता है तो समर्थन मूल्य के अंतर की राशि ऐसे किसानों को बोनस के रूप में सरकार द्वारा दी जाना चाहिए। समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए पंजीकरण की लिंक फिर खुली है ऐसे में ज्यादा से ज्यादा किसानों को पंजीयन करवाना चाहिए।

सुबह आठ बजे से शाम के आठ बजे तक होगी खरीद

इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने खरीदी केन्द्रों पर सभी जरूरी सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध रखने के निर्देश दिए हैं. जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारु ने बताया कि गेहूं खरीदी के लिए इंदौर जिले में व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. सोमवार से शुक्रवार प्रातः 8 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी. जिन किसानों की उपज की तौल किसी कारण से सोमवार से शुक्रवार के बीच निर्धारित दिवस को नहीं हो सकेगी, उनकी तौल शनिवार को की जाएगी. शनिवार एवं रविवार को शेष फसल का परिवहन, भण्डारण, लेखा का मिलान होगा.

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *