Latest News

मार्च में बढ़ सकते है गैस सिलेंडरों के दाम, आज से देश में नए नियम लागु

फरवरी का महीना खत्म हो चूका है और मार्च की शुरुआत आपको झटका दे सकती है। आज एक मार्च से देशभर में कुछ नियम बदलने वाले है। गैस सिलेंडरों की कीमते भी आज तय होने वाली है। बैंक से समबन्धित नियमो में भी होगा बदलाव

आज मार्च का पहला दिन है तो आज बहुत से नियमो में बदलाव होना है। इसमें बैंक , गैस , रेलवे , सोशल मीडिया शामिल है। आम आदमी पर इन बदलावों का क्या फर्क पड़ेगा इस पोस्ट में जानेगे। बैंक की तरफ से आज लोन लेने वाले लोगो के लिए बुरी खबर आ रही है लोन की ब्याज दर में बढ़ोतरी होने वाली है। साथ में आज एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव भी बढ़ सकते है। क्योकि होली के अवसर पर कंपनी की तरफ से आज एक मार्च को नए एलपीजी दर लागु की जानी है

एलपीजी और सीएनजी गैस के दाम

हर महीने की एक तारीख को गैस के दाम बढ़ाये और घटाए जाते है। आज एक तारीख है तो आज गैस के नए रेट जारी होने है। सरकार की तरफ से पिछले महीने कोई दाम नहीं बढ़ाये गए थे लेकिन आज जो दर जारी होने वाली है इसमें सिलेंडर के रेट बढ़ सकते है। क्योकि इंटरनेशनल मार्किट में अभी गैस के दाम में उछाल देखने के लिए मिला है। तो इसका असर हो सकता है की आपकी रसोई पर भी पड़े। और साथ में होली का त्यौहार भी आ रहा है तो ये तो पक्का है की दाम में कुछ इजाफा तो होने वाला है। बुधवार को एलपीजी के दाम में 50 रूपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। जिसके बाद रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़कर 1103 रूपये प्रति सिलेंडर हो गए थे। और जो लोग कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते है उसका दाम 350 रूपये बढ़ा था जिसके बाद प्रति सिलेंडर 2119 रूपये हो गया था

रेलवे के नियमो में होगा बदलाव

रेलवे की तरफ से कुछ ट्रैन के समय में बदलाव हो सकते है। इसके लिए रेलवे नयी समय सारणी जारी कर रही है। एक मार्च से पेसेंजर ट्रैन के टाइम में बदलाव होने वाले है। रेलवे की वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी रेलवे की तरफ से जारी की जाएगी।

मार्च में बैंक रहेंगे बंद

मार्च के महीने में आधे महीने ही बैंक खुले रहने वाले है इसलिए आपके जो भी काम है वो छुट्टी से पहले निपटा ले क्योकि मार्च के महीने में त्योहारों की छुट्टिया और अन्य छुट्टियों को मिला कर 12 दिन बैंक बंद रहने वाले है इसमें होली , नवरात्री और सरकारी छुट्टिया जो बैंको की होती है वो शामिल है।

ट्विटर और फेसबुक पर नए नियम होंगे लागु

एक मार्च से सोशल मीडिया पर सरकार की तरफ से कड़ी गाइड लाइन जारी होने वाली है। सोशल मीडिया पर धार्मिक और राजनितिक टॉपिक पर भड़काऊ बयान करने वाले लोगो की अब खैर नहीं है। इन लोगो के खिलाफ तुरंत प्रभाव से करवाई और जुरमाना निर्धारित किया जा रहा है। इसमें इंस्टाग्राम , फेसबुक , ट्विटर प्लेटफार्म शामिल है। जो लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है उनको अब संभल कर कमेंट और पोस्ट करने की जरुरत है। सरकार की तरफ से स्पेशल टीम गठित की गई है जो इस प्रकार की गतिविधियों पर निगरानी रखेगी और जो व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

बैंक लोन होंगे महंगे

एक मार्च से बैंको में यदि आप लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको बढ़ी हुई ब्याज दर पर लोन मिलेगा। आरबीआई की तरफ से आज रेपो रेट को 6.25% से बढाकर 6.50% कर दिया गया है। और इसका असर बैंको के साथ आम आदमी पर भी हो रहा है। कई बैंको ने अपने लोन पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है। जो लोग लोन ले रहे है उनको परेशानी हो सकती है। अब बैंक की तरफ से उनसे अधिक ब्याज लिया जायेगा।

लॉटरी पर लगेगी अब 28 प्रतिशत GST

आज से लॉटरी स्कीम पर नए नियम लागु हो जायेंगे , अब से जो भी लॉटरी सिस्टम के तहत लॉटरी टिकट लेते है उनको 28 प्रतिशत गुड एंड सर्विस टेक्स देना होगा। और ये नियम सभी लॉटरी पर लागु होगा

अब एटीएम कार्ड से नहीं होगा इंटरनेशनल ट्रांससेशन

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से गाइड लाइन जारी की गई है। इसमें जिन लोगो के पास डोमेस्टिक एटीएम कार्ड है अब वो सिर्फ देश के अंदर ही इससे पैसे का लेनदेन कर सकते है। बाहर के देशो में लेनदेन करने के लिए आपको बैंक से अलग से मंजूरी लेनी होगी। पहले आप डोमेस्टिक कार्ड से विदेशो में भी लेनदेन कर सकते थे लेकिन अब इसके लिए बैंक से इजाजत लेनी होगी

दो हजार का नोट एटीएम में होगा बंद

सरकार की तरफ से अब आम आदमी को होने वाली परेशानी को देखते हुए सभी एटीएम से दो हजार के नोट को हटाने की गाइड लाइन जारी कर दी गई है। अब आपको किसी भी एटीएम पर दो हजार के नोट नहीं मिलेंगे। सरकार का ये मानना है की दो हजार के नोट को मार्किट में चलने से आम आदमी को खुल्ले पैसे की समस्या आती है तो अब एटीएम में इन नोटों को बंद किया जा रहा है। सिर्फ बैंक में ही आपको दो हजार के नोट दिखाई देंगे

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *