Latest News

गुरुग्राम में दो करोड़ की ठगी – गहने और घर तक रखवा दिया गिरवी

हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला से शातिर ठगो ने दो करोड़ रु की ठगी कर ली। गुरुग्राम के हाइप्रोफाइल सोसाइटी में रहने वाली महिला को इंस्टाग्राम पर दोस्त बनाना महंगा पड़ गया और चंद दिनों में जीवनभर की कमाई को गँवा दिया। ठगो ने महिला से दो करोड़ रूपये की रकम हड़प ली। दिमाग से शातिर इन अपराधियों ने महिला को महंगा गिफ्ट देने का सपना दिखाकर लूट लिया और महिला ने भी लालच में आकर अपने घर , गहने और सब कुछ गरीवी रख दिया। और अपने रिस्तेदारो तक से पैसे उधार ले लिए थे

मामला इस प्रकार से है

करीब 61 वर्षी.य महिला मूल रूप से दक्षिण भारत की रहने वाली है। और गुरुग्राम के सेक्टर 86 के हाई प्रोफाइल इलाके में रहती है और महिला के परिवार में उनके पति की मौत हो चुकी है और उनके बेटे है महिला अकेली रहती है और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है। तो उनको दोस्ती इंस्टाग्राम पर अलेक्स नाम के व्यक्ति से हुई थी जिससे वो चैट के जरिये बात करने लगे थे। लेकिन बुजुर्ग औरत को नहीं पता था के ये एक जाल है और वो अपना सबकुछ लुटा देगी। अलेक्स नाम के इस व्यक्ति ने महिला से बात करते करते विश्वास में ले लिया और वो व्यक्ति अपने आप को ब्रिटिश एयर लाइन में पायलट के पद पर पहचान बताता था। महिला को उस व्यक्ति पर विश्वास हो गया और उससे अलेक्स ने फ़ोन नंबर ले लिया और व्हाट्सप्प पर बात होने लगी थी

व्हाट्सप्प पर बातचीत के दौरान अलेक्स ने महिला को महंगा गिफ्ट देने की बात कह कर 25 हजार रूपये शिपिंग चार्ज के रूप में मांगे। और महिला को उस व्यक्ति पर इतना विश्वास हो चूका था की उनसे पेमेंट कर दी और यही से शुरू हो गया ठगी का पूरा जाल। कुछ दिन बाद महिला के पास एक कथित कस्टम अधिकारी का फ़ोन आया और उसके गिफ्ट को कस्टम विभाग ने रोक लिया है ऐसी बात कही गयी और महिला को फ़ोन पर धमकाना शुरू कर दिया और महिला उसकी बातो से इतनी डर गई की उसने जितने पैसे मांगे महिला ने खाते में भेजने शुरू कर दिए

महिला ने ट्रांसफर किये दो करोड़ रूपये

महिला को ठगो ने इतना डरा दिया की जितने पैसे की मांग महिला से की उतने पैसे उनसे आरोपी के खातों में भेजने शुरू कर दिए और इसी चक्कर में उसने अपने प्लाट , गहने तक बेच दिए और रिस्तेदारो तक से पैसे उधार लेकर उन ठगो के अकाउंट में भेज दिए। ठगो को पैसे देने के चक्क्र में महिला ने गहने गिरवी रख कर लोन लिया और फर्जी कस्टम अधिकारी के खाते में ट्रांसफर कर दिए

ऐसे खुली ठगो की पोल

जब तक इस मामले की पोल खुली तब तक ठग महिला से दो करोड़ रूपये की राशि को हड़प चुके थे। महिला का एक खाता उसके बेटे के फ़ोन नंबर से जुड़ा था और इतने अधिक ट्रांससेशन होने से बेटे ने महिला से पूछा तो महिला ने पूरा मामला बता दिया इसके बाद बेटे ने तुरंत मानेसर साइबर थाने में पुलिस को खबर की और मामला दर्ज करवाया तब तक महिला ठगो को दो करोड़ रूपये दे चुकी थी साइबर पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *