Mandi Bhav

मिलो में बढ़ी सोयाबीन की मांग, मार्केट में सोयाबीन के भाव में आया उछाल, देखे आज के ताजा भाव

देश की सोयाबीन की मिलो में बढ़ती मांगो के कारण सोयाबीन के भावों में हल्की तेजी बन रही है। पिछले कुछ दिनों से सोयाबीन प्लांटों पर सोयाबीन की मांग में कमी चल रही थी पिछले सप्ताह महाराष्ट्र में सोयाबीन 5380 रूपये पर खुला था और शनिवार शाम को सोयाबीन 5420 पर बंद हुआ था। इस सप्ताह सोयाबीन के भावों में थोड़ा सुधार देखने के लिए मिल रहा है। फरवरी के महीने में सोयाबीन का निर्यात 2.30 लाख टन तक पहुंच गया था। इंटरनेशनल बाजार में सोयाबीन के भाव भारतीय बाजारों से अच्छे है। और जून तक सोयाबीन के भावों में मजबूती बनी रहने की संभावना है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के सोयाबीन प्लांटों में सौ से डेढ़ सौ रूपये सोयाबीन के भाव में बढे है। कीर्ति प्लांट के चार्ट के अनुसार 5200 का सपोर्ट है आगे के समय में सोयाबीन के भावों में बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है।

सोया तेल

अमरीका जैसे देशो में चल रहे संकट के कारण आर्थिक मंडी का डर बना हुआ है। विदेशी बाजारों में सोया तेल की कीमत में नरमी चल रही है। बीते सप्ताह ही सोया के तेल में दो से तीन रूपये की टूटत दर्ज की गई थी कांडला में सनफ्लावर तेल का सीआईएफ भाव अब सोया से नीचे फिसल गया है। ऐसे में डिमांड सन फ्लावर में शिफ्ट होने लगी है वहीं सरसो तेल के भाव भी अब सोया के बराबर ही चल रहे हैं।

सोयाबीन मंडी भाव

मंडियों में सोयाबीन के भाव में हल्की तेजी आई है। किशनगंज मंडी में सोयाबीन का भाव 5170 रु से 5940 रु प्रति किवंटल , टोंक मंडी में 6025 रु से 5640 रु प्रति किवंटल , कोटा मंडी में 4855 रु से 6123 रु प्रति किवंटल , मंदसौर मंडी में 4085 रु से 5520 रु प्रति किवंटल , इंदौर मंडी में 5015 रु से 5400 रु प्रति किवंटल , हरदा मंडी में सोयाबीन 4515 रु से 5390 रु प्रति किवंटल , रतलाम मंडी में 5180 रु से 5173 रु प्रति किवंटल , उज्जैन मंडी में 4915 रु से 5690 रु प्रति किवंटल के भाव से सोयाबीन बिक रही है।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *