Latest NewsMandi Bhav

सरसो तेजी मंदी रिपोर्ट, जानिए इस सप्ताह कैसा रहेगा सरसो मार्केट

देश में औसत सरसो का भाव 4500 से 4800 के बीच में बना हुआ है पिछले सप्ताह के रिकॉर्ड देखे तो सरसो में 100 से 150 रु तक की टूटत रही है

तेल मिलो में भी मांग सिमित चल रही है और इसके चलते मंडियों में सरसो के रेट MSP से कम ही चल रहे है जबकि पिछली साल सरसो के रेट अच्छे मिले थे लेकिन इस बार सरसो की हालत काफी ख़राब चल रही है

जयुपर में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसो का भाव 5000 से ऊपर का रहा है वही पर भरतपुर में सरसो का भाव 4800 रु से अधिक का दर्ज किया गया है

हरियाणा के बरवाला में सरसो का भाव 4900 रु तो दिल्ली में सरसो का भाव 5000 के करीब रहा है फ़िलहाल सरसो के भाव में सिथरता देखने के लिए मिल रही है

हाजिर मंडी भाव

ऐलनाबाद 4670 
नोहर 4842 
जैतसर 4615
गजसिंहपुर 4735 
बरवाला 4900 
आदमपुर4765 
सिरसा 4575 
संगरिया 4760 
गंगानगर 4763 

आगे क्या होने वाला सरसो का भविष्य

फ़िलहाल के हालत देखते हुए लग नहीं रहा है की सरसो के रेट में कोई खास तेजी रहेगी हालाँकि विदेशी मार्केट में खाद्य तेल के दाम में बदलाव के साथ थोड़ा बहुत उछाल आ सकता है लेकिन मार्केट में सरसो तेल की मांग और आवक का तालमेल देखे तो सरसो भाव में तेजी की उम्मीद काफी कम नजर आ रही है तेल मिलो में भी मार्केट में मांग की कमी के चलते सरसो सिमित मात्रा में खरीदी जा रही है मौजदा मार्केट के हिसाब से सरसो के भाव में 100 से 200 रु तक की हलचल देखने के लिए मिल सकती है

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *