Latest News

Sirohi Bakri Palan: सिरोही नस्ल के बकरे फ्री में दे रही है सरकार – ऐसे करें आवेदन

राजस्थान पशुपालन विभाग की तरफ से अब तक 124 सिरोही नस्ल के बकरे वितरण किये जा चुके है। मीडिया एजेंसियों की रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के पशुपालन करने वाले किसान इस योजना के लिए आवेदन करके इसका लाभ ले सकते हैं। चाकसू के मानपुरा माचाड़ी गावं में पिछले दिनों शिविर लगाकर सरकार द्वारा सिरोही नस्ल के बकरों का वितरण किया गया था।

Sirohi Bakri Palan: भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन करना बहुत समय से जारी है और ज्यादातर ग्रामीण बकरी पालन के जरिये ही अपनी आजीविका चलाते हैं। बकरी पालन में मुनाफा अधिक है क्योंकि बकरियों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती है इस कारण एक बकरी से ही साल भर में 4 से 5 बकरी आसानी से हो जाती है। आजकल शहरों में भी बकरी पालन का चलन बढ़ गया है। बकरी पालन में खर्चा बहुत ही काम होता है और इसमें मुनाफा आशिक इस कारण से आजकल बहुत से किसान इसको करने में लगे हुए है। किसानो की रूचि को देखते हुए सरकार की तरफ से भी बकरी पालन के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की गई है। बकरी पालन के व्यवसाय के लिए ना केवल ऋण दिया जाता है बल्कि सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है।

सरकार ने शुरू की है योजना

सरकार समय समय पर कम्प लगाकर किसानो को बकरी पालन की जानकारी और बकरी की प्रजातियों के बारे में बताती रहती है। इसके अलावा सरकार की तरफ से बकरी पालन के लिए समय समय पर अच्छी नस्ल के बकरे या बकरियां भी किसानो को उपलब्ध करवाई जाती है। ऐसे में राजस्थान सरकार की तरफ से राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सिरोही नस्ल के बकरे पालन के लिए मुफ्त में दिए जा रहे हैं। बकरी पालन करने वाले राजस्थान के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना के बारे में डिटेल में बताएंगे।

सिरोही नस्ल के 124 बकरों का किया वितरण

राजस्थान पशुपालन विभाग की तरफ से अब तक 124 सिरोही नस्ल के बकरे वितरण किये जा चुके है। मीडिया एजेंसियों की रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के पशुपालन करने वाले किसान इस योजना के लिए आवेदन करके इसका लाभ ले सकते हैं। चाकसू के मानपुरा माचाड़ी गावं में पिछले दिनों शिविर लगाकर सरकार द्वारा सिरोही नस्ल के बकरों का वितरण किया गया था। डॉ. प्रवीण सेन राजस्थान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक है और इनके अनुसार राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत राजस्थान सरकार के द्वारा बकरी पालन को बढ़ावा देने के उद्देशय से इस योजना को किसानो के लिए लागु किया गया है। इस योजना के तहत किसानो को सिरोही नस्ल के बकरे वितरण किये जा रहे हैं। सिरोही नस्ल एक बहुत ही उन्नत नस्ल के बकरे की होती है।

कौन ले सकता है इसका लाभ और जरुरी दस्तावेज

वे किसान जो राजस्थान राज्य के निवासी हैं और पशुपालन का कार्य करते हैं उनको इस योजना के तहत आवेदन कारण होगा। आवेदन में पात्र पाए गए किसानो ही इस योजना का लाभ ले पाएंगे। इस योजना के लिए सरकार की तरफ से कुछ जरुरी दस्तावेजों को भी अनिवार्य किया है जो आवेदन के वक्त आपको देने होंगे।

आवेदन करने वाले किसान को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पशुपालन सर्टिफिकेट, एक नवीनतम फोटो, जाती और आय का प्रमाण पात्र आदि आवेदन के वक्त दिखने होंगे। जिस भी किसान भाई को इस योजना के लिए आवेदन करना है वे राजस्थान के पशुपालन विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं और इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *