कहा कहा पर चल रही है आपके नाम पर सिम कार्ड, कौन कर रहा है आपके आधार कार्ड का दुरूपयोग, जानिए आसान तरीके से
आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड बहुत हो रहे है। तो ऐसे में आपको अपनी सुरक्षा के लिए जानना जरुरी है की आपके सरकारी दस्तावेजों का उपयोग कहा कहा हो रहा है। और किस प्रकार से आप इसको रोक सकते है। इस आर्टिकल में आपको इसकी विस्तार से जानकारी दी गई है। आर्टिकल को अंत तक पढ़े और पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगती है तो इसको दोस्तों के साथ शेयर करे
कैसे जाने आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम कार्ड रजिस्टर्ड है
आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम लिंक है इसका पता करने के लिए सबसे आसान तरीका हम आपको बता रहे है और इस तरीके से आप जो सिम आपके पास नहीं है उनको यहाँ से ब्लॉक भी कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे की आप पहले कन्फर्म कर ले की सिम आपके नाम से है और आपके पास नहीं है या फिर घर में किसी के पास नहीं है। नहीं तो ब्लॉक करने के बाद आप इसको चालू नहीं कर पाएंगे
- आधार कार्ड से लिंक सिम कार्ड देखने के लिए आपको सबसे पहले https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना है।
- इसका लिंक हम निचे दे देंगे ताकि आसानी से आप इस वेबसाइट पर विजिट कर पाओ।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपना कोई भी फ़ोन नंबर देना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक है।
- फ़ोन नंबर के बाद आपको रिक्वेस्ट ओटीपी के ऑप्शन पर जाना है
- एक वन टाइम पासवर्ड आपके फ़ोन पर आएगा इसको आपको वेरीफाई करना है
- जैसे ही आप ओटीपी वेरीफाई करते है तो आपके सामने जितनी भी सिम कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है उसका पूरा विवरण मिल जाता है।
- इसके साथ ही आपको जो सिम आपके पास नहीं है उसको ब्लॉक करने का भी ऑप्शन मिलता है
- इसमें आपको वो नंबर भी मिल जाते है जो आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है लेकिन इसमें आपके फ़ोन नंबर का वेरिफिकेशन के
- लिए इस्तेमाल किया गया है। तो आप इनको भी ब्लॉक कर सकते है
- और ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड से बच सकते है।
[button color=”primary” size=”big” link=”https://tafcop.dgtelecom.gov.in/index.php” icon=”” target=”true” nofollow=”false”] यहाँ से करे चेक [/button]
सिम कार्ड़ खरीदते टाइम क्या ध्यान रखे
- जब भी आप नया सिम कार्ड लेने जाते है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी होता है। जिससे आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते है।
- इस टाइम सिम कार्ड लेते है तो आपसे किसी भी प्रकार का दस्तावेज की कॉपी आपको नहीं देनी है। क्योकि आज के टाइम में सिर्फ आधार कार्ड के कोड को स्कैन करके ही सिम मिल जाती है और फोटो तो बिलकुल नहीं देनी है।
- जब सिम कार्ड एक्टिव करते है तो ऑनलाइन फोटो स्कैन का ऑप्शन कंपनी की तरफ से दिया जाता है
- जिससे दुकानदार फ्रॉड नहीं कर पाते है तो सिम कार्ड लेते टाइम फोटो कंपनी की एप्प से स्कैन करवाए।
- सिम कार्ड खरीदने के टाइम वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ अपना नंबर दे।
- कई बार दुकानदार अपना नंबर उसमे दे देता है। तो ऐसा बिलकुल भी न करे।
खोया हुआ राशन कार्ड दोबारा से निकाले आसान तरीके से
एक आधार कार्ड से कितने सिम ले सकते है
भारत सरकार के टेलीकॉम विभाग की तरफ से जारी नियमो के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक आधार कार्ड पर सिर्फ 9 सिम कार्ड एक्टिव कर सकता है। और ये सिम आप किसी एक ऑपरेटर से नहीं ले सकते है। इसमें आप अलग अलग नेटवर्क की सिम कार्ड ही ले सकते है। साथ में ही ये नियम भी है की आप एक साथ सिर्फ 6 सिम कार्ड का उपयोग कर सकते है। यदि आप एक साथ 9 सिम कार्ड का उपयोग करते है तो आपकी तीन सिम बंद कर दी जाएँगी। आजकल सिम कार्ड फ्रॉड के मामले काफी सामने आ रहे है तो अगर आप इस प्रकार के सिम फ्रॉड से बचना चाहते है तो इसके लिए ऊपर दिए तरीके से आप अपने आधार कार्ड से लिंक सिम कार्ड की पूरी जानकारी ले सकते है।