Latest News

अब आपको भी मिलेगा श्रम कार्ड का 2000 रुपया, कैसे मिलेगा इसका पूरा तरीका जानिए

श्रम कार्ड के तहत आपको सालाना 2000 हजार रूपये का भरण पोषण भत्ता दिया जाता है जो की साल में एक बार जारी होता है श्रम कार्ड धारक के बैंक खाते में डायरेक्ट भेजी जाती है। श्रम कार्ड के तहत 28 करोड़ लोग जुड़े हुए है

सबसे पहले तो आपको ये पता होना बहुत ही जरुरी है की श्रम कार्ड है क्या और इसमें क्या लाभ मिलते है किन लोगो के लिए बनाया जाता है। कैसे बनता है इसमें कितने रूपये की आर्थिक की सहायता मिलती है। तो इस पोस्ट में हम आपको श्रम कार्ड के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे साथ में ही इसमें आप किस प्रकार से श्रम कार्ड लिस्ट में नाम देखंगे इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी देने वाले है। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े

श्रम कार्ड है क्या और किसके द्वारा बनाया जाता है

भारत देश में करोड़ो लोग ऐसे है जो गरीबी रेखा के निचे जीवन जीते है। साथ में ही इन लोगो के पास कोई स्थाई रोजगार नहीं है। और इन लोगो का प्रोविडेंट फण्ड के तहत खाता नहीं होता है। इसलिए सरकार की तरफ से ऐसे लोगो की आर्थिक हालत को ठीक करने के लिए इन लोगो का पूरा डाटा जोड़ा जा रहा है। और प्रत्येक व्यक्ति को एक कार्ड जारी किया जाता है। जिसमे कुछ व्यक्ति की जानकारी और कोड होते है। श्रम कार्ड भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजना का हिस्सा है श्रम कार्ड के लिए सरकार की तरफ से एक वेब पोर्टल भी बनाया गया है जिसमे कोई भी असंगठित वर्ग का मजदुर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। और अपना श्रम कार्ड बनवा सकता है

श्रम कार्ड में व्यक्ति को क्या लाभ मिलते है

  • भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही ई श्रम कार्ड योजना के तहत असंगठित वर्ग के मजदूरों को सरकार की तरफ से हर साल कुछ धनराशि इन श्रम कार्ड dharko के बैंक खाते में भेजी जाती है।
  • ये राशि इन मजदूरों के भरण पोषण के लिए होती है।
  • श्रम कार्ड के तहत मजदुर वर्ग को फ्री बीमा की सुविधा मिलती है। इसमें यदि किसी भी श्रम कार्ड धारक को किसी दुर्घटना में कोई नुकसान होता है। या फिर श्रमिक कार्ड धारक की मौत हो जाती है। तो श्रम कार्ड योजना के तहत व्यक्ति को दो लाख रूपये तक का क्लेम दिया जाता है।
  • श्रमिक परिवार के बच्चो को इस योजना के तहत पढाई के लिए छात्रवर्ती के रूप में कुछ धनराशि प्रदान की जाती है ताकि उनके बच्चे अच्छे से पढाई कर सकते है और अपना भविष्य बना सके
  • श्रम कार्ड धारक को हेल्थ से सम्बंधित लाभ भी इस कार्ड के साथ दिए जाते है।
  • जिन लोगो का श्रम कार्ड बना हुआ है तो उनका नाम आयुष्मान कार्ड में भी लिस्ट होगा। और आयुष्मान कार्ड के तहत इन लोगो को पांच लाख तक की मुफ्त चिकित्सा लाभ दिया जाता है।

श्रम कार्ड के लिए कौन से वर्कर लिस्टेड है

जो लोग असंगठित वर्ग में कार्य करते है वो सभी लोग इस योजना के पात्र होते है। इनमे आशा वर्कर ,मजदुर, घरेलु कामगार , पेशगार , राज मिस्त्री , नाइ और जो भी लोग इस तरह के कार्य करते है जो की परमानेंट काम नहीं है। वो सभी इस योजना के तहत आते है।

अब तक कितने श्रम कार्ड धारक रेजिस्टर्ड हो चुके है

सरकार की रिपोर्ट के अनुसार दिसम्बर 2022 तक 28 करोड़ लोग ऐसे है जिनको सरकार की तरफ से श्रम कार्ड जारी किया गया है। इन लोगो ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया था। यदि आप भी असंगठित वर्ग में कार्य करते है तो आप भी ऑनलाइन श्रम कार्ड पोर्टल से फ्री में आवेदन कर सकते है या फिर किसी भी कॉमन सर्विस सेण्टर से इसके लिए आवेदन करवा सकते है।

श्रम कार्ड बनवाने के लिए वर्कर के पास क्या क्या कागजात होने जरुरी है

अगर कोई भी व्यक्ति असंगठित वर्ग में कार्य करता है और उसको अपना श्रम कार्ड बनवाना है तो उसके लिए उस व्यक्ति के पास आधार कार्ड , पैन कार्ड , आवास प्रमाण, फोटो, जहा पर वो वर्क करता है उसका प्रमाण, बैंक की पासबुक होनी जरुरी है। यदि इनमे से कोई भी डॉक्मेंट नहीं है तो आपको बनवा लेना चाहिए इसके बिना आप ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है।

श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है।

यदि आप खुद से श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप फ़ोन के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते है। इसकी पूरी प्रोसेस निचे दी गई है

  • श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://eshram.gov.in/ वेबसाइट पर होता है। तो आपको फ़ोन में इस वेबसाइट पर विजिट करना है
  • होमपेज पर आपको साइड में रजिस्टर ओन श्रम कार्ड का लिंक मिलेगा इस पर आपको जाना है
  • जब रजिस्टर ऑन श्रम कार्ड पर जाते है तो एक पेज ओपन होगा। इसमें आपसे आपके आधार कार्ड की जानकारी मांगी जाती है
  • इसमें EPF और ESIC के ऑप्शन आपको मिलते है। लेकिन यदि आपका पहले कर्मचारी भविष्य निधि में खाता है तो आपको यस करना है नहीं तो NO करके आगे बढ़ना है
  • कैप्चा भरने के बाद ओटीपी वेरिफिकेशन करना है इसमें आपके आधार कार्ड से जुड़े फ़ोन नंबर पर एक पासवर्ड आता है वो यहाँ पर वेरीफाई करना होता है।
  • इसके बाद जो भी जानकारी आपसे मांगी जाती है वो पूर्ण करनी है और फॉर्म के साथ डॉक्मेंट अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है।
  • इसमें आपको अपने सभी दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करनी है इसको फ़ोन से फोटो लेकर भी अपलोड कर सकते है।
  • इसके बाद आपको सबमिट कर देना है
  • एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपके फ़ोन पर जब आपका श्रम कार्ड एक्सेप्ट हो जायेगा तो एक 12 अंको का नंबर मैसेज के जरिये आ जाता है और इस नंबर से आप अपना श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

श्रम कार्ड में हुई गलती को कैसे सुधार सकते है

आपने या फिर कॉमन सर्विस सेण्टर वाले ने फॉर्म भरते टाइम किसी प्रकार की त्रुटि आपके श्रम कार्ड में कर दी है तो आप इसको ऑनलाइन सही करवा सकते है। इसके लिए निचे पूरी प्रोसेस दी गई है।

  • श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको रजिस्टर श्रम कार्ड के निचे एक अपडेट का ऑप्शन मिलता है। इस पर आपको जाना है।
  • इसके बाद आपको अपने श्रम कार्ड के 12 अंको के नंबर और आपकी जन्म तिथि यहाँ पर देनी है और जेनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है
  • एक ओटीपी आपके नंबर पर जाता है जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा है .
  • वो ओटीपी आपको यहाँ पर वेरीफाई करना होता है।
  • इसके बाद आपकी पूरी प्रोफाइल खुल जाती है।
  • प्रोफाइल में आपको जो भी त्रुटि सही करवानी है उसको यहाँ से अपडेट कर देना है। और आपके श्रम कार्ड की त्रुटि सही हो जाती है।

श्रम कार्ड में पैसे आये या नहीं इसको कैसे देखे

आजकल इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट पोस्ट डाल रही है की श्रम कार्ड का पैसा जारी हुआ ऐसे करे चेक फलाना ढिकड़ा। लेकिन आपको बता दे की जब भी श्रम कार्ड के तहत सरकार की तरफ से वर्कर को पोषण भत्ता जारी किया जाता है वो आपके बैंक खाते में आता है और उसके लिए आपको किसी भी लिस्ट में या फिर किसी वेबसाइट पर देखने की जरुरत नहीं है। इसमें आपके बैंक में पैसा आते ही खुद पता लग जाता है। यदि फिर भी आपको लगता है की पैसा नहीं आया है और लोगो का आ चूका है तो इसके लिए आप श्रम कार्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपनी प्रोफाइल में लॉगिन करके पैसे जारी हुए है या नहीं इसकी जानकारी ले सकते है। इसमें श्रम कार्ड वेबसाइट पर आपको रजिस्टर की जगह एक आल रेडी रजिस्टर का ऑप्शन होता है। इस पर लॉगिन करके आप श्रम कार्ड में आये पैसे की जाँच कर सकते है।

सरकार की तरफ से श्रम कार्ड धारक को कितने रूपये जारी किये जाते है

जिन लोगो का श्रम कार्ड बना हुआ है उन लोगो को पूरी तरह से जानकारी नहीं होती है की सरकार की तरफ से क्या लाभ इसके मिलते है और कितना पैसा उनको जारी किया जाता है। तो आज आपको बता दे की सरकार की तरफ से सिर्फ 500 रूपये भरण पोषण भत्ते के रूप में दिए जाते है जो की हर महीने दिए जाते है। और सिर्फ चार महीने के लिए ही मिलते है। साल में , लेकिन आपको ये राशि एक मुश्त मिलती है। चाहे वो छह महीने में मिले या फिर एक साल में। ये आपके खाते में डायरेक्ट आती है।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *