Latest News

Sarso Ke Tel Ka Bhav : सरसों के तेल के दाम घटे |अब 70 रूपए कम में मिलेगा एक लीटर

आने वाले दिनों में सरसों के तेल की कीमतों में फिर से उछाल आने की सम्भावना जताई जा रही है। नई सरसों मंडियों में आने से भी सरसों के तेल के दाम प्रभावित हुए है। लेकिन जैसे ही सरसों के दाम बढ़ेंगे तो उधर तेल के भी दाम बढ़ने शुरू हो जायेंगे।

Sarso Ke Tel Ka Bhav : जैसे जैसे होली का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे सरसों तेल के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। जिन्होंने अपने साल भर का स्टॉक करना है उनके लिए ये किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। जिस हिसाब से पिछले दिनों तेल के दामों में बढ़ौतरी होती रही है उस हिसाब से ये समय सरसों तेल की खरीदारी के लिए बिलकुल उपयुक्त है।

इस समय सरसों का तेल पिछले दिनों के बिक्री प्राइस से करीब 60 से 65 रूपए तक सस्ता मिल रहा है ऐसे में अगर आपने खरीदारी नहीं की तो ऐसा ना हो बाद में पछताना पड़े। जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में सरसो के तेल में बढ़ौतरी होने की सम्भावना दिख रही है क्योंकि जैसे ही सरसों के भाव बढ़ेंगे ठीक वैसे ही इधर सरसों के तेल की कीमते भी ऊपर उठनी शुरू हो जाएगी। फ़िलहाल सरसों के भाव भी करीब 6000 के पास चल रहे है। इसलिए इसका असर सरसों के तेल पर देखने को मिल रहा है।

अब सरसों के तेल का क्या भाव है ?

Sarso Ke Tel Ka Bhav – पिछले साल की बात करें तो उत्तर प्रदेश समेत राजस्थान और हरियाणा समेत समस्त भारत में ही सरसोंके तेल की कीमते आसमान छू रही थी। तेल की कीमते एक बार तो 220 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गई थी। लेकिन अब सरसों के तेल के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। फ़िलहाल सरसों के तेल की कीमतें राजस्थान में 145 रूपए लीटर और उत्तर प्रदेश में 148 रुपये प्रति लीटर की पर आ गई हैं। ये सुनहरा मौका है सभी के लिए और अपने साल भर का तेल खरीद कर रख लेने में फायदा है।

जल्दी ही बढ़ेंगी सरसो तेल की कीमते – Sarso Ke Tel Ka Bhav

आने वाले दिनों में सरसों के तेल की कीमतों में फिर से उछाल आने की सम्भावना जताई जा रही है। नई सरसों मंडियों में आने से भी सरसों के तेल के दाम प्रभावित हुए है। लेकिन जैसे ही सरसों के दाम बढ़ेंगे तो उधर तेल के भी दाम बढ़ने शुरू हो जायेंगे। राजस्थान के दौसा में सरसों के तेल की कीमत जहाँ 146 रुपये लीटर दर्ज की गई वहीँ भरतपुर में भी Sarso Ke Tel Ka Bhav 150 रुपये लीटर के आस पास रहे।

सरसों के तेल का आज का भाव – Sarso Ke Tel Ka Bhav

राज्य का नाम मंडी का नामSarso Ke Tel Ka Bhav
उत्तर प्रदेशबुलंदशहर143.00 रुपये प्रति लीटर
उत्तर प्रदेशसहारनपुर145.00 रुपये प्रति लीटर
उत्तर प्रदेशफरुखाबाद148.50 रुपये प्रति लीटर
बिहारपटना सिटी140.00 रुपये प्रति लीटर
पश्चिम बंगालबीरभूम148.50 रुपये प्रति लीटर
राजस्थानभरतपुर146.00 रुपये प्रति लीटर
राजस्थानदौसा147.50 रुपये प्रति लीटर

अन्य खबरे पढ़े

[feed url=”https://kisanyojana.org/feed/” number=”10″]

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *