Mandi Bhav

Sarso Bhav : मंडियों में सरसो की भारी आवक, सरसो के भाव घटेंगे या बढ़ेंगे जानिए पूरी रिपोर्ट , आज सरसो के ताजा भाव

मौसम साफ होने से सभी मंडियों में नई सरसो की आवक बढ़ चुकी है और इसका सीधा असर सरसो के भाव पर हो रहा है जानिए आज क्या भाव मंडियों में चल रहे है और आगे भविष्य में इसका सरसो के भाव पर क्या असर होने वाला है

देश के प्रमुख सरसो उत्पादक राज्य राजस्थान, मध्य्प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात की मंडियों में मौसम के साफ होने के बाद नई सरसो की आवक में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है इसके साथ ही आवक बढ़ने से सरसो के भावो पर सीधा असर देखने के लिए मिल रहा है सरसो के भावो में हल्की से गिरावट देखी गई है। मौसम ख़राब होने से सरसो में नमी की मात्रा भी काफी बढ़ गई है जिसके कारण सरसो के भावो में हल्की गिरावट देखी जा रही है और इसी तरह से यदि सरसो की आवक में बढ़ोतरी होती है तो किसानो को सरसो के पूर्ण भाव मिलना मुश्किल हो सकता है। किसानो को नुकसान उठाना पड़ सकता है

विदेशो में खाद्य तेलों की मांग में कमी का असर

विदेशो में खाद्य तेल के भावो में काफी कमी देखी जा रही है। इसमें सोयबीन और सरसो के तेल की मांग काफी कम हो रही है और इससे सरसो के भावो पर भी असर होने वाला है फ़िलहाल देश में किसानो को सरसो के औसतन भाव 5200 से 5500 रूपये प्रति किवंटल तक मिल रहे है यदि मार्किट में खाद्य तेलों की मांग बढ़ती है तो सरसो के भाव में बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है। कुछ दिन पहले मार्किट में तेल की मांग बढ़ने से सरसो मिल में सरसो की मांग बढ़ी थी और इससे सरसो के भावो में हलकी तेजी दर्ज की गई थी फ़िलहाल अधिक आवक होने से सरसो के भावो में नरमी देखने के लिए मिल सकती है।

मंडियों में दैनिक आवक

एक दो दिन से मंडी में सरसो की आवक बढ़ने से पांच लाख बोरियों की आवक हो रही है सबसे अधिक सरसो की आवक राजस्थान राज्य की मंडियों में देखने के लिए मिल रही है। प्रतिदिन सरसो की आवक बढ़ रही है राजस्थान की मंडी में प्रतिदिन सवा लाख बोरियो की आवक हो रही है सरसो की फसल की कटाई हो चुकी है और किसान धीरे धीरे सरसो को मंडियों में ला रहे है बिच में मौसम ख़राब होने से सरसो की आवक में कमी जरूर आयी थी जिसकी वजह से सरसो के भाव में हल्की तेजी आयी थी लेकिन अभी आवक बढ़ रही है तो सरसो के भावो में हल्की नरमी देखी जा सकती है।

मंडियों में हो रही है नई और पुरानी सरसो की आवक

बीच में मौसम ख़राब होने के कारण सरसो की आवक में कमी आयी थी लेकिन अभी किसान पहले की सरसो और अब नई सरसो दोनों को मंडियों में ला रहे है जिससे आवक अधिक हो रही है पिछले सप्ताह के मुकबले अभी तक सरसो के भाव में 150 रूपये तक की तेजी बनी हुई है। अभी बाजार में भी खाद्य तेल की मांग कम है और मार्किट में सरसो की आवक बढ़ने से सरसो के भावो पर असर देखने के लिए मिलेगा इस साल सरसो का उत्पादन काफी अच्छा रहा है और किसान पिछले साल की सरसो को भी निकाल रहे है जिससे आवक बढ़ रही है आगे इसी तरह से सरसो की आवक बढ़ती है तो सरसो में नरमी देखने के लिए मिल सकती है

सरसो के भाव भविष्य में कितने बढ़ सकते है

फ़िलहाल के समय में सरसो की आवक जिस तरह से हो रही है उसके हिसाब से तो सरसो के भाव बिलकुल भी नाह बढ़ेंगे , लेकिन इंटरनेशनल मार्किट में तेल की मांग बढ़ती है तो सरसो के भावो में तेजी देखी जा सकती है। सरसो के भाव उत्पादन और मांग के हिसाब से तय होते है इस बार सरसो का उत्पादन काफी अच्छा हुआ है। पिछले साल के जो भाव किसानो को मिले थे उतने भाव इस साल किसानो को मिलना मुश्किल है। पिछले साल सरसो के भाव 8000 रु तक चले गए थे और सरसो का उत्पादन भी इस साल से कम हुआ था और किसानो ने पिछले साल की सरसो रोक के रखी है जिसको अब मंडी में ला रहे है जिससे आवक में और अधिक बढ़ोतरी हो रही है सरसो के भाव की पूर्ण जानकारी आपको इस वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी निचे आज के सभी मंडियों के भाव दिए गए है

आज के मंडियों में सरसो के भाव

सवाई माधोपुर मण्डी में सरसो का भाव5795 रु प्रति किवंटल 
कोटा मण्डी में सरसो का भाव5411 रु प्रति किवंटल 
मेड़ता मण्डी में सरसो का भाव5985 रु प्रति किवंटल 
खानपुर मण्डी में सरसो का भाव5400 रु प्रति किवंटल 
रामगढ़ मण्डी में सरसो का भाव5101 रु प्रति किवंटल 
इटावा मण्डी में सरसो का भाव5725 रु प्रति किवंटल 
रेवाड़ी मण्डी में सरसो का भाव5800 रु प्रति किवंटल 
डबवाली मण्डी में सरसो का भाव5400 रु प्रति किवंटल 
हिसार मण्डी में सरसो का भाव6025 रु प्रति किवंटल 
बरवाला मण्डी में सरसो का भाव6200 रु प्रति किवंटल 
ऐलनाबाद मण्डी में सरसो का भाव5591 रु प्रति किवंटल 
उचाना मण्डी में सरसो का भाव6000 रु प्रति किवंटल 
निम्बाहेड़ा मण्डी में सरसो का भाव5350 रु प्रति किवंटल 
नोहर मण्डी में सरसो का भाव
5442 रु प्रति किवंटल 
जयपुर मण्डी में सरसो का भाव6000 रु प्रति किवंटल 
अनूप गढ़ मण्डी में सरसो का भाव5511 रु प्रति किवंटल 
रामगंज मण्डी में सरसो का भाव5458 रु प्रति किवंटल 
संगरिया मण्डी में सरसो का भाव5352 रु प्रति किवंटल 

आगे क्या हो सकता है सरसो का भाव

अगर मार्किट में खाद्य तेलों की मांग में तेजी आती है तो सरसो के भाव बढ़ने के आसार हो सकते है फ़िलहाल की आवक के हिसाब से किसानो को पिछले साल के जितना भाव मिलना मुश्किल है पिछले साल किसानो को आठ हजार रूपये तक का भाव मिला था इस बार उत्पादन भी अधिक है तो मार्किट में सरसो आयल की मांग में भी मंदी देखी जा रही है और इस समय इंटरनेशनल मार्किट में खाद्य तेल की मानगो में गिरावट है तो इसका असर भी सरसो के भावो पर हो रहा है इस साल सरसो मंडी में 5500 रु से अधिक में बिक रही है कई मंडी में इससे भी अधिक भाव में बिक रही आगे जो भी सरसो का भाव होगा उसकी पूर्ण अपडेट आपको दी जाएगी। अगर आप फ़ोन के माध्यम से अपडेट रोजाना पाना चाहते है तो व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है।

 

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *