सरकार ने जारी की फसल बीमा राशि, 37 हजार किसानो के मिले 90 करोड़ रूपये, बाकि को अगले हफ्ते होंगे जारी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिन किसानो ने बीमा करवाया था उनको इस योजना के तहत राहत दी गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के खाते में सरकार ने अब 90 करोड़ भेज दिए गए हैं
जिले के 37,000 किसानों के खाते में बीमा कंपनी की तरफ से 125 करोड रुपए जारी करेंगे। बाकि के बचे 35 करोड़ भी बहुत जल्द जारी होने वाले है यह गत वर्ष आए बीमें से 23 करोड रुपए अधिक हैं पिछले साल प्राकृतिक आपदा से खरीफ सीजन में जिन किसानों की फसल खराब हुई थी
उन किसानो के खाते में वीरवार को राशि जारी कर दी गई थी जिन किसानो को बीमा राशि जारी नहीं हुई है उनको एक सप्ताह के अंदर ये राशि जारी की जाएगी। बीमा कंपनी के अनुसार जिले में करीब 37 हजार किसानों के खाते में अब तक 9 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2015 में शुरू हुई थी और उस समय इस योजना का बड़े स्तर पर विरोध हुआ था लेकिन किसानो के लिए ये योजना अब वरदान बन कर सामने आ रही है किसानो को फसलों के ख़राब होने पर मुवावजा राशि जारी हो रही है
हर साल खरीफ सीजन में किसानों के खाते में रुपये आ रहे है। गत वर्ष फसल बीमा योजना के 102 करोड़ का क्लेम जारी हुआ। इसको पहले 2017,2019 व 2020 में भी किसानों को फसल खराब होने पर कंपनी ने मुआवजा जारी किया।
गत वर्ष जिले में अत्यधिक बारिश में फसल को बहुत अधिक नुकसान हुआ। इसकी वजह से किसानो को काफी नुकसान उठाना पड़ा था ।बारिश की वजह से जिन किसानो ने कपास की फसल बोई थी उनको अधिक नुकसान हुआ था।
किसानों को लगा कि इस मुसीबत से उभरना आसान नही है। लेकिन अब जिन किसानों ने नरमे की फसल का बीमा करवाया हुआ था। उन किसानों के खाते में रुपये आने शुरू हो गए
गांव धांगड़ के किसान सुंदर ने बताया कि उन्हें तो उम्मीद ही नही थी, लेकिन अब उनके खाते में 15 हजार रुपये प्रति एकड़ क्लेम आ गया । इसी तरह गांव बड़ोपल के राजीव भावु ने बताया कि उन्हें सरकार प्रति एकड़ 21 हजार रुपये का क्लेम दिया है।