Latest News

एक मई को नियमों में 4 बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर इसका क्या असर होगा

सरकार की तरफ से हर साल अप्रैल मई के महीने में नियमों में बदलाव किये जाते है कुछ बदलाव से आम आदमी को राहत मिलती है तो कुछ बढ़ाव ऐसे होते है जो आम आदमी की जेब पर भारी पड़ते है इस बार भी एक मई से चार बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहे है और इन बदलावों का हमारी जेब पर सीधा असर होने वाला है आइये जानते है इन बदलावों से हमे क्या नुकसान और फायदे होने वाले है इन बदलावों में मुख्य रूप से मचल फण्ड, गुड एवं सर्विस टेक्स , गैस , एटीएम ट्रांससेशन सम्बन्धित नियम प्रभावित होने वाले है

बदल सकते है एलपीजी , सीएनजी , पीएनजी के दाम

सरकार की तरफ से महीने की शुरुआत में गैस के दाम में बदलाव किये जाते है एक मई से गैस के दाम में भी बदलाव देखने के लिए मिलेगा लेकिन देखना ये है की इस बार गैस के दाम बढ़ते है या घटेंगे, अगर कटौती नहीं होती है तो आपकी जेब पर इसका असर होने वाला है आपको बता दे की मार्च में कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 91.50 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी इस बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट 2,028 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए थे

एटीएम ट्रांसजेक्शन चार्ज में बदलाव

जिन लोगो का बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है उनके लिए बड़ी खबर है अब एक मई से एटीएम से पैसे निकालने के नियमो में बदलाव होने जा रहा है अगर आप पीएनबी बैंक के एटीएम से ट्रांसजेक्शन करते है तो आपको चार्ज देंगे और और वो इसलिए की अगर आपका ट्रांसजेक्शन फेल हो जाता है तब। अगर आपके बैंक खाते में पैसे नहीं है और आपने एटीएम से पैसे निकाले और ट्रांसजेक्शन फेल हुआ तो दस रु प्रति ट्रांसजेक्शन GST के साथ आपको देने होंगे

गुड एंड सर्विस टैक्स में बदलाव

मई से बड़े कारोबारियों के लिए GST के नियमो में बदलाव होने जा रहे है अब जिन कंपनी का टर्न ओवर 100 करोड़ रु से अधिक है उनको 7 दिन के अंदर लेनदेन की रशीद को इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है फ़िलहाल इसके लिए अभी कोई नियम और अपलोड करने तय समय सीमा नहीं है

म्यूच्यूअल फण्ड के लिए नियम

अब सेबी की तरफ से जारी नियमो के अनुसार इन्वेस्टर को म्यूच्यूअल फण्ड में केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है और ये नियम एक मई से पुरे देश में लागु होगा। अब इन्वेस्टर केवाईसी वाले ई वॉलेट से ही इन्वेस्ट कर सकते है

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *