Latest News

राजस्थान में भयंकर ओले, खेतों में 1 फीट तक जमी ओले की चादर, फसल बर्बाद

राजस्थान के अलवर जिले में मौसम अचानक बदल गया है शाम के चार बजे के आसपास अलवर जिले के टहला क्षेत्र में करीब 40 मिनट तक ओले गिरने से सड़को और खेतो में एक फ़ीट तक ओले की चादर जमा हो गई है। और जो फसल खेतो में बची थी वो खत्म हो गई है इस पूरे एरिया में करीब 40 मिनट तक ओले गिरते रहे। ओलावृष्टि से खेतों में एक फीट तक ओले जम गए।

Image source – https://www.bhaskar.com/
Image source – https://www.bhaskar.com/
Image source – https://www.bhaskar.com/

राजस्थान के अलवर जिले के टहला क्षेत्र के किसानो ने बताया की आज तक इतनी देर तक कभी ओले नहीं गिरे है और खेतो में तो एक फ़ीट तक बर्फ की चादर बन गयी है । उन्होंने बताया कि खेत सफेद से दिखने लगे। अब ये पानी 24 घंटे तक नहीं सूखेगा और जो बची हुई फसल है वह भी बर्बाद हो जाएगी। सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की फसल को हुआ है।

गेहू की फसल में हुआ ज्यादा नुकसान

अलवर जिले में पिछले दो दिनों से मौसम में काफी बदलाव जारी है। और भयंकर ओले गिरने से गेहू की फसल में काफी नुकसान हो चूका है। शुक्रवार तड़के भी अलवर शहर सहित कई जगहों पर बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ी है न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तो अधिकतम 27 डिग्री के आसपास बना हुआ है। लेकिन बारिश होने से किसानों को मोटा नुकसान होना तय है। पहले ओले से नुकसान हो चुका है। अब बारिश से मुश्किल हो गई है।

फसलों के उत्पादन पर होगा असर

तेज बारिश और ओले गिरने से गेहू और जौ की फसल जमीं पर बिछ गई है जिसके कारण उनमे दाने की क्वालिटी पर काफी असर होगा। पहले सरसो की फसल ख़राब हुई थी अब गेहू की फसल में बहुत अधिक नुकसान हुआ है

 

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *