गेहू के लिए कटाई की मशीन मिल रही है किराये पर, मशीन के लिए यहाँ पर करे सम्पर्क
गेहू के फसल की कटाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में गेहू की फसल को काटने में प्रयोग होने वाली मशीनों की जानकारी आज किसानो को देने वाले है इसके साथ ही ये मशीने आप किराये पर भी ले सकते है। इसके लिए आप कहा पर सम्पर्क कर सकते है इसकी पूर्ण जानकारी देते है।
आज के समय में कृषि क्षेत्र में काफी टेक्नोलॉजी आ चुकी है। इससे किसानो को खेती में काफी फायदा हो रहा है। और टेक्नोलॉजी की वजह से इसमें लागत भी कम आती है। अभी गेहू की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है और गेहू की फसल के लिए उन्नत टेक्नोलॉजी की मशीन मार्किट में आ चुकी है इनकी जानकारी निचे दे रहे है
कंबाइन हार्वेस्टर मशीन
इस मशीन को आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। इसमें गेहू की फसल को काटने के लिए बारीक़ कटर लगे है जो फसल को जमीनी स्तर से काटते है जिससे फसल की बर्बादी कम होती है और इस मशीन में फसल को साफ करने के लिए जाली लगी है जिसमे दानो में कंकड़ मिटटी और अन्य आवशयक तत्व अनाज से अलग हो जाते है।
स्वचालित रीपर बाइंडर मशीन
इस मशीन का प्रयोग गेहू की फसल को काटने में होता है ये आटोमेटिक मशीन है इसमें गेहू की फसल को काटने के बाद ऑटोमिक बण्डल बंध जाते है। इस मशीन की फसल कटाई क्षमता 0.35 एकड़ प्रति घंटा है.
ट्रैक्टर से चलने वाली रीपर मशीन
इस मशीन को ट्रेक्टर के आगे और पीछे दोनों तरफ लगाया जा सकता है। ट्रैक्टर चलित रीपर मशीन गेहूं की कटाई के बाद उसे एक कतार में बिछा देती है. इसमें बण्डल बांधने के लिए किसान को लेबर की जरुरत होती है इस मशीन की कटाई क्षमता 0.40 एकड़ प्रति घंटा है. ट्रैक्टर के द्वारा संचालित होने से काम करना आसान हो जाता है.
वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन
गेहूं की कटाई के लिए वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन का भी उपयोग किया जाता है. वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन एक घंटे में 0.21 एकड़ फसल कटाई की क्षमता रखती है.
रीपर बाइंडर मशीन
ये मशीन स्वचालित गेहू काटने की मशीन है। इसमें गेहू की कटाई के साथ ही बंडल तैयार किये जाते है। इस मशीन की क्षमता प्रति घंटा 0.40 हेक्टेयर में गेहूं की कटाई की है.
मशीन को किराये पर कैसे ले
किसानो के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक ऍप बनाई है जिसका नाम है फार्म मशीनरी ऐप। इस ऐप पर सभी कृषि यंत्रो पर 50 प्रतिशत की सब्सिड़ी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही इस ऐप पर आप कृषि यंत्रो को किराये पर भी घर पर लेकर आ सकते है। इसके आलावा कस्टम हायरिंग सेंटर पर विजिट कर किसान किराये पर खेती की मशीनें घर ला सकते हैं. इसके अलावा राज्य सरकारें भी किराये और सब्सिडी पर किसानों को कृषि यंत्र मुहैया कराती है