राशन कार्ड धारको के लिए बड़ी खबर, मुफ्त पौष्टिक राशन के साथ मिलेगा अन्य सुविधाओं का लाभ
राशन कार्ड धारको के लिए अच्छी खबर है उनको मुफ्त में पौष्टिक राशन का लाभ मिलेगा और इसके साथ ही अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा सरकार की तरफ से नए नियम तय किये जा रहे है
केंद्र सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारको के लिए नियमो बड़े बदलाव किये गए है जो की राशन कार्ड धारको के लिए जानना बेहद जरुरी है। और जिन लोगो को सरकार की तरफ से मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है उनके लिए तो ये काम की खबर है।
फोर्टीफाइड चावल का किया जायेगा वितरण
राशन कार्ड धारको को सरकार की तरफ से अब पौष्टिक तत्वों से भरपूर फोर्टीफाइड चावल का वितरण किया जायेगा केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने इसकी जानकारी दी है। देश के 269 जिलों में सावर्जनिक वितरण प्रणाली के तहत फोर्टीफाइड चावल का वितरण किया जा रहा है । देश में करीब 735 जिले है जहा के निवासी चावल का अधिक मात्रा में सेवन करते है और फोर्टीफाइड चावल की मदद से इनको कुपोषण से लड़ने में मदद मिलेगी स्वास्थ्य भारत के लिए ये एक बड़ा कदम शाबित होने वाला है
इस राज्य में कम होगा केरोसिन तेल का वितरण
केरल राज्य में 41.44 लाख राशन कार्ड धारकों को सिर्फ आधे लीटर तेल प्रति राशन कार्ड दिया जायेगा। और इसके साथ ही सफ़ेद और नीले राशन कार्ड धारको को इसका लाभ नहीं दिया जायेगा। इस नियम से केरल राज्य के 51.81 लघु राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका लगा है
तमिलनाडु में लगेगा राशन कार्ड निवारण शिविर
तमिलनाडु में सरकार की तरफ से अप्रैल के महीने में राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत निवारण के लिए शिविर आयोजन किया जायेगा। इसके लिए 8 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चेन्नई के 19 क्षेत्रीय सहायक आयुक्त कार्यालय में आयोजन किया जायेगा इस शिविर में लोगो को राशन कार्ड में त्रुटि सही करवाने, नया नाम जुड़वाने और हटवाने और अन्य समस्या के समाधान किये जाने है