सरकार ने श्रमिकों की बढ़ाई मजदूरी , श्रमिको को भी मिलेगा महंगाई भत्ता
सरकार की तरफ से श्रमिको के लिए अच्छी खबर है झारखण्ड सरकार ने ठेका मजदूरों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है इसके साथ ही उनके मजदूरी में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। राज्य सरकार की तरफ से विभिन्न केटेगरी के मजदूरों के वेतन में ढाई से तीन हजार रूपये तक की बढ़ोतरी की गई है। सरकार की तरफ से ठेका मजदूरों से सम्बंधित वेतन दर में संसोधन किया गया है। और श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग की तरफ से श्रमिको के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। और ये बढ़ाई गई दरें एक अप्रैल से लागु होगी। सरकार की तरफ से आदेश निर्गत कर दिया गया है
मंगाई भत्ते में 2221 रुपए का इजाफा
सरकार की तरफ से साल 2023 में अकुशल मजदूरों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद उनको 10,792.72 रु प्रतिमाह वेतन मिलेगा। पहले अकुशल मजदूरों को 8,571.78 रु प्रतिमाह वेतन मिलता था
कुशल मजदूरों का वेतन भी बढ़ा
सरकार की तरफ से कुशल मजदूरों को साल 2023 में 11,303.53 रु प्रतिमाह की दर से वेतन मिलेगा। पहले कुशल मजदूरों को 8,977.47 रु वेतन मिलता था। जिसमे 2,326.06 रु की बढ़ोतरी की गई है
एक्सपर्ट श्रमिक का मंगाई भत्ता बढ़ा
जो मजदुर अति कुशल श्रमिक की श्रेणी में आते है उनके लिए सरकार की तरफ से 3,543.34 रु की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है अब अति कुशल श्रमिको को 17,218.93 रु प्रतिमाह की दर से वेतन मिलेगा