गेहू की फसल निकालते समय किसान थ्रेसर में आया, शरीर के हुए दो टुकड़े
किसान की गेहू की फसल निकालते समय थ्रेसर में आने से मौत हो गई है। थ्रेसर में आने से व्यक्ति के शरीर के दो टुकड़े हो गए। थ्रेसर से गेहू की जगह खून और मास के चीथड़े निकल रहे थे। ये घटना चूरू जिले की है चूरू के मितासर गांव में गेहू की फसल को निकाला जा रहा है
उस समय शीशराम जयणा थ्रेसर में जल्दी पुली देने के लिए थ्रेसर के गाले पर खड़ा हो गया था और गेहू की पुली थ्रेसर में देने लगा रात के करीब 3 बजे उसको नींद की झपकी आने से उसका हाथ थ्रेसर में फंस गया और कुछ ही सेकंड में युवक का आधा शरीर अंदर चला गया है
जब कालूराम को थ्रेसर में आवाज सुनी तो वह पीछे देखने गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और युवक का आधा शरीर थ्रेसर में कट चूका था इससे पहले की थ्रेसर बंद की जाती युवक को मशीन ने अंदर खींच लिया था
और उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े हो चुके थे। युवक का सिर , धड़ , और घुटनो का हिस्सा लोहे के रोलर में पीस गए थे उसकी आंत रोलर में लिपट गई थी करीब सुबह के 6 बजे पुलिस मौके पर आई और इसके बाद शव को थ्रेसर से बाहर निकाला गया
और आगे की करवाई और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। शीशराम की अभी शादी नहीं हुई थी उसके परिवार में वो चार भाई है और उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है