Latest News

किसानो को होली का तोहफा । सरकार ने किया ऐलान। 12 करोड़ किसानो को सीधा लाभ

जहां पिछले साल की बात करें तो 12वी क़िस्त जब जारी हुए थी तो किसानो की संख्या 10.45 करोड़ थी। ये वो संख्या है जिनको सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत 12वी क़िस्त के पैसे दिए थे। लेकिन अब अगर इस साल यानि की 2023 की बात करें तो इस साल ये आंकड़ा बढ़ कर 12 करोड़ पहुँच चुकी है। इस साल सरकार भी किसानो के लिए अपना पिटारा खोलने की तैयारी कर रही है।

PM Kisan Yojana 13 Kist: सरकार अपने देश के किसानो के लिए समय समय पर योजनायें लेकर उनके जीवन को बेहतर करने का प्रयास करती रहती है। ऐसे में अब सरकार देश के 12 करोड़ किसानो को होली से पहले तोहफा देने का फैसला कर चुकी है। सरकार पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 13वी क़िस्त अब किसानो के खाते में डालने की पूरी तैयारी कर चुकी है। किसानो के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी से काम नहीं है बल्कि एक तरह से सरकार की तरफ से तोहफा मिल रहा है।

26 तारीख को आएंगे क़िस्त का पैसा?

जैसा की आप सभी जानते है की बताया जा रहा है की होली से पहले ही सरकार पीएम किसान योजना का पैसा खाते में भेज देगी। अब उम्मीद जताई जा रही है की 26 तारीख को ये पैसे किसानो के खाते में डाले जायेंगे। अब तक सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना के तहत 12 क़िस्त पहले ही किसानो को दे चुकी है। इस बार देश के 12 करोड़ किसान इस योजना के तहत लाभ लेने वाला है।

12 करोड़ किसानों ने रजिस्टर किया

जहां पिछले साल की बात करें तो 12वी क़िस्त जब जारी हुए थी तो किसानो की संख्या 10.45 करोड़ थी। ये वो संख्या है जिनको सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत 12वी क़िस्त के पैसे दिए थे। लेकिन अब अगर इस साल यानि की 2023 की बात करें तो इस साल ये आंकड़ा बढ़ कर 12 करोड़ पहुँच चुकी है। इस साल सरकार भी किसानो के लिए अपना पिटारा खोलने की तैयारी कर रही है।

किन किसानो को मिलेंगे 13वी क़िस्त के पैसे

जैसा की आप सभी को पता है साकार ने आदेश जारी करके ये बात साफ़ कर दी थी की जिन किसानो ने eKYC करवाई है केवल उन्ही किसानो को पीएम किसान योजना के तहत पैसे दिए जायेंगे। जिन किसानो ने अपनी eKYC नहीं करवाई है उनको इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा। इसलिए अभी भी जिन किसानो ने अपना eKYC नहीं करवाया है तो वेअभी अपना eKYC करवा सकते है।

कैसे करवाएं अपना eKYC

जिन किसानो ने अपना eKYC अभी तक नहीं करवाया है उनको निचे दिए गए तरीके से अभी अपना eKYC करवा लेना चाहिए। देखिये पीएम किसान योजना के लिए eKYC कैसे करवाये।

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजन की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाये।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर eKYC वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकोअपना आधार कार्ड का नंबर डालकर आगे बढ़ना है।
  • आगे आपको अपने आधार से जुड़े नंबर पर आये oTP को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है।

बस किसान भाइयों आपको अपना पीएम किसान योजना के लिए eKYC करने के लिए इतना छोटा सा काम करना होगा और आपका eKYC का काम पूरा हो जायेगा। उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा।

आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें निचे कमेंट में जरूर बताना और आपको जानकर खुसी होगी की किसान योजना की सभी न्यूज़ अब आप अपने मोबाइल फ़ोन पर भी पढ़ सकते हैं। आपको सिर्फ इतना करना है की हारे WhatsApp Group से जुड़ना है। इसका लिंक आपको ऐसी आर्टिकल में मिलेगा। धन्यवाद – जय हिन्द – जय जवान – जय किसान

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *