Latest News

PM Kisan Yajana – पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची जारी | ऐसे देखें अपना नाम

PM Kisan Yajana – देश के किसान बहुत दिनों से पीएम किसान योजना वाले 13वी क़िस्त के पैसे का इन्तजार कर रहे हैं। आपको मालूम होगा की अभी तक 12 क़िस्त के पैसे किसानो के खाते में आ चुके है। लेकिन अब किसान भाइयों का इन्तजार ख़त्म हो गया है। PM Kisan Yajana के तहत बेनिफिशियरी लिस्ट को पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया गया है। अब सभी किसान भाई उसमे अपना नाम चेक कर सकते हैं।

आपको अपना नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में कैसे देखना है इसकी जानकारी हमें इस आर्टिकल में दी है। इस बार सरकार की तरफ से बहुत से लोगों का नाम इस लिस्ट से हटा दिया है। ये वो लोग हैं जो पीएम किसान योजना के तहत गलत तरीके से इसका फायदा उठा रहे थे। अभी कुछ दिन पहले सरकार की तरफ से एक निटिफिकेशन भी इसके लिए जारी किया गया था। अब सरकार की तरफ से नई लिस्ट को जारी किया गया है जिसको आप सभी किसान भाई चेक कर सकते है की आपका नाम उसमे शामिल है या फिर नहीं।

किन किसानो को बेनिफिशियरी लिस्ट में जोड़ा गया है ?

सरकार पीएम किसान योजना के पैसे को लेकर अब थोड़ी शख्त हो चुकी है। सरकार को भी अब ये लग रहा है की बहुत से लोग है जो पात्र नहीं होते हुए भी इस योजना का लाभ उठा रहे है। ऐसे में अभी हाल ही में सरकार की तरफ से किसानो को e-KYC करने के लिए कहा गया था। जिन किसानो ने अपनी e-KYC पूरी करवा ली है उन किसानो को ही इस बार लिस्ट में शामिल किया गया है। आपको बता दें की सरकार इस योजना के तहत हर साल 6000 किसानो को देती है जिन्हे 3 किस्तों में दिया जाता है। हर क़िस्त में सरकार की तरफ से 2000 रूपए किसानो के खाते में डाले जाते हैं।

लेकिन इस बार बहुत दिनों से किसान भाई अपनी पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 13 क़िस्त के पैसे का लम्बे समय से इन्तजार कर रहे थे। अब ये साफ़ हो गया है की होली से पहले PM Kisan Yajana के तहत मिलने वाले पैसे की 13वी क़िस्त का पैसा उनके खाते में भेज दिया जायेगा। इसके मद्देनजर अब ये बेनिफिशयरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

किन लोगों को नहीं मिलेगा PM Kisan Yajana का अब फायदा।

सरकार की तरफ से उन लोगों का नाम लिस्ट से काट दिया गया है जो पात्र नहीं होते हुए भी इन योजना के तहत पैसे ले रहे थे और किसी किसान के हक़ का पैसा मारकर सरकार को चुना लगा रहे थे। अबकी बार सरकार ने सभी किसानो का ईकेवाईसी वेरिफिकेशन करवाया था और ईकेवाईसी वेरिफिकेशन के दौरान वे सभी लोग बाहर हो गए है जो गलत तरीके से इस योजना का पैसा ले रहे थे। जिन लोगों की ईकेवाईसी वेरिफिकेशन प्रोसेस में गलती पाई गई उन लोगों को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

PM Kisan Yajana Beneficiary List में अपना नामकैसे चेक करें ?

Beneficiary List में अपना नाम चेक चेक करने के लिए सभी किसान भाइयों को निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। ये लिंक पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट का है। इसकी बाद आपको Beneficiary List वाले सेक्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको State – District – Sub-District – Block – Village का नाम भरना है। इसके बाद आपके सामने Beneficiary List खलकर सामने आ जाएगी। किसान भाई उस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है की उनका नाम इस लिस्ट में शामिल है या फिर नहीं। यहीं पर वेबसाइट के डैशबोर्ड पर सभी किसान भाई जिनका आधार वेरिफिकेशन फ़ैल हो गया है उसकी लिस्ट भी देख सकते हैं। उसके लिए आप सभी को डैशबोर्ड पर AADHAAR FAILURE RECORDS वाले सेक्शन का उपयोग करना हैऔर इसके बाद अपने आधार card के जरिये लॉगिन करना होगा।

Official Website Link

अन्य खबरे पढ़े

[feed url=”https://kisanyojana.org/feed/” number=”10″]

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *