Latest News

क्रूड आयल में उछाल आने से पेट्रोल डीज़ल के भाव में बदलाव, जानिए आज पेट्रोल डीज़ल के रेट

इंटरनेशनल मार्किट में क्रूड आयल के रेट में बदलाव हुए है जिनकी वजह से देश में पेट्रोल डीज़ल के रेट पर क्या असर हुआ है इसके बारे में जानेगे , क्रूड आयल के रेट के आधार पर ही हर देश में पेट्रोल डीज़ल के रेट जारी होते है। तेल कंपनी की तरफ से रोजाना पेट्रोल डीज़ल के दाम सुबह 6 बजे अपडेट किये जाते है देश में तेल मार्किट में इंडियन आयल कॉर्पोरशन , भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी दिग्गज कंपनी रोजाना पेट्रोल डीज़ल के दाम जारी करती है

आज अंतरास्ट्रीय मार्किट में क्रूड आयल की कीमत 0.65 फीसदी या 0.50 डॉलर बढ़कर 77.87 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड आयल की कीमत 0.56 डॉलर की बढ़ोतरी के बाद 81.66 पर चल रहा है देश में 22 अप्रैल को सुबह के 6 बजे देश में पेट्रोल डीज़ल के दाम अपडेट किये गए है आप रोजाना अपने फ़ोन के माध्यम से भी पेट्रोल डीज़ल के भाव जान सकते है इसके लिए आप SMS के माध्यम से या फिर iocl.com के माध्यम से बीच पेट्रोल डीज़ल के दाम देख सकते है आइये जानते है देश के बड़े महानगरों में पेट्रोल डीज़ल के रेट क्या चल रहे है

 

CityPetrol RateDiesel Rate
चेन्नई 102.63 रु94.24 रु
कोलकाता 106.03 रु92.76 रु
मुंबई 106.31 रु94.27 रु
दिल्ली  96.72 रु89.62 रु
नोएडा 96.64 रु89.82 रु
गाजियाबाद 96.58 रु89.75 रु
लखनऊ 96.57 रु89.76 रु
पटना 107.24 रु94.04 रु
पोर्टब्‍लेयर 84.10 रु79.74 रु
जयपुर108.67 रु93.89 रु
हैदराबाद109.66 रु97.82 रु
गुरुग्राम96.77 रु89.65 रु
गंगानगर 113.48 रु98.24 रु
हनुमानगढ़ 112.54 रु97.39 रु
भुवनेश्वर 103.19 रु94.76 रु
चंडीगढ़ 96.20 रु84.26 रु

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *