Mandi Bhav

Petrol Diesel Rate Today : कच्चे तेल के दाम बढे , जानिए आपके शहरो में पेट्रोल और डीज़ल के रेट

आज तीन अप्रैल है और देश में पेट्रोल और डीज़ल के नए रेट जारी हो चुके है आज देश में पेट्रोल डीज़ल के भावों में कोई बदलाव देखने के लिए नहीं मिला है लेकिन आने वाले दिनों में कीमतों में हलचल देखने के लिए मिल सकती है क्योकि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए गए है आज मार्किट में क्रूड आयल 85 डॉलर के करीब जा पंहुचा है ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का जून वायदा भाव 84.88 डॉलर प्रति बैरल पर है

सुबह के समय बदलते है पेट्रोल डीज़ल के भाव

शहरपेट्रोल रु प्रति लीटरडीजल रु प्रति लीटर
पटना107.24 94.04 
गुरुग्राम97.1890.05 
चंडीगढ़96.2084.26
बेंगलुरु101.9487.89
कोलकाता    106.03    92.76
दिल्ली96.72 89.62
नोएडा96.7989.96
लखनऊ96.57 89.76
चेन्नई102.6394.24
अहमदाबाद 96.42 92.17 
जयपुर 108.48 93.72 
गाजियाबाद 96.50 89.68 
फरीदाबाद 97.49 90.35 
श्रीगंगानगर 113.48 98.24 
पोर्ट ब्लेयर84.10 79.74 

 

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *