Pashu Palan

एक दिन में 30 लीटर तक दूध देती है ये भैंस , शेरो से भी मुकाबला कर सकती है ये बाहुबली भैंस

आपने भैंस तो बहुत देखी होंगी लेकिन क्या आपने ऐसी भैंस देखी है तो दिन में 30 लीटर तक दूध देती है और शेरो से भी मुकाबला कर सकती है , निडर होती है। आज इस पोस्ट में भैंस की ऐसी ही नसल के बारे में बात करने वाले है

गुजरात के गिर जंगलो से ताल्लुक रखने वाली ये भैंस की नस्ल जाफराबादी नस्ल है। ये भैंस प्रतिदिन 30 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है ये भैंस की नस्ल काफी ताकतवर नस्ल होती है। किसान इस भैंस का पालन करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

30 लीटर तक दूध देने की होती है क्षमता

जाफराबादी इन भैंसो की दूध देने की क्षमता काफी अच्छी होती है। प्रति दिन ये भैंस 30 लीटर तक दूध दे सकती है। गुजरात राज्य में ये भैंस अधिकतर गिर के जंगलो के एरिया में पाई जाती है। और अन्य भैंस के दूध की तुलना में इन भैंस के दूध में वसा की मात्रा अधिक होती है। इस भैंस का वजन लगभग 1000 किलोग्राम तक होता है

भैंस की देखभाल

यदि कोई किसान इस भैंस के पालन की सोच रहे है तो आपको बता दे की इस भैंस की नस्ल के लिए हरे चारे और आराम का बेहद ख्याल रखना होता है। इस भैंस की नस्ल को चारे के मिश्रण का संतुलन बनाकर देना होता है तभी इसके दूध देने के क्षमता काफी अधिक होती है। जितना हरा चारा दिया जाता है उतना ही इसको दाना भी देना होता है। इस नस्ल की भैंस के सींग भारी होते है। और सिर काफी बड़ा होता है। इसके सींग अधूरी कुंडली की तरफ मुड़े होते है। इनकी उचाई मुर्रा भैंस की तरफ होती है। इन भैंसो को गुजरात में बहुबली भैंस के नाम से भी जाना जाता है

डेरी के लिए इस नस्ल की भैंस फायदेमंद होती है

जिन लोगो ने डेयरी फार्म कर रखा है वो लोग इस नस्ल की भैंस को डेयरी में शामिल करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है इसके साथ ही इनके बच्चे काफी तेजी से बड़े होते है जिससे इनको बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। और प्रति दिन अधिक दूध देने से आपको और भी अधिक मुनाफा होता है। ये भैंस की कीमत आपको कम से कम एक लाख रूपये तक मिलती है। गुजरात राज्य में बहुत से लोग है जो इस भैंस की नस्ल को रखते है। बड़ी बड़ी दूध डेयरी में इस भैंस की नस्ल का पालन किया जाता है।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *