Pashu Palan

ये भैंस नहीं वरदान है, बाल्टी भर भर के देती है दूध, एक साल में लाखों की कमाई

आज के समय में दूध का बिज़नेस का फि तेजी के साथ में आगे बढ़ रहा है और लोग इस बिज़नेस से लाखों की कमाई कर रहे है। भारत बहुत बड़ा देश है और यहाँ पर करोड़ों लीटर दूध की खपत रोजाना होती है इसलिए दूध का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी भी बंद नहीं हो सकता और साल के हर दिन ये चलता है।

दूध के बिज़नेस में अधिक कमाई करने के लिए आपको अपने पास में उच्च नश्ल की भैंस रखनी होती है जो ज्यादा दूध देने में सक्षम होती है। भारत में पाई जाने वाली भैंसों की नश्लों में मुर्रा भैंस ही एक ऐसी भैंस है जो आपके सपनों को पूरा कर सकती है। चलिए जानते है इस भैंस के बारे में डिटेल में।

मुर्रा नश्ल भैंस कहाँ से खरीदें

मुर्रा नश्ल की भैंस की खरीदारी करने के लिए आपको हरियाणा या फिर यूपी में आना होगा क्योंकि इन दोनों राज्यों में मुर्रा नश्ल की भैंस का पालन सबसे ज्यादा होता है। मुर्रा नश्ल की भैंस काफी अधिक दूध देती है इसलिए इसको डेरी फार्म में रखना बहुत जरुरी होता है।

इस भैंस को खरीदकर अपने फार्म में अगर आप लेकर जाना चाहते है तो आपको बता दें की मुर्रा नश्ल भैंस आपको लगभग 70 हजार रूपए से लेकर 1 लाख 50 हजार रूपए तक मिल जाती है लेकिन एक साल में ही आपका पूरा पैसा वसूल कर देती है।

मुर्रा नश्ल भैंस कितना दूध देती है

मुर्रा नश्ल की भैंस प्रतिदिन के हिसाब से आपको 18 लीटर से लेकर 30 लीटर तक दूध देने की छमता रखती है और ऐसी कारन से लोगों को ये भैंस काफी पसंद आती है। आप मान कर चलिए की एक साल में ये भैंस अपनी कीमत को तो वसूल देती है साथ में आपको मोटा पैसा भी बचाकर देती है।

मुर्रा भैंस की पहचान

मुर्रा नश्ल की भैंस आपको हजारों भैंसों की भीड़ में अलग से ही दिखाई देती है। कदकाठी में बाकि भैंसों से बड़ी और सुर्ख काले रंग की ये भैंस अलग ही पहचान रखती है। इसके सींग जलेबी की तरह से घुमाव वाले होते है और इसकी चमड़ी काफी पतली होती है। मुहं भी बाकि भैंसों की तुलना में इसका लब्मे आकर का होता है।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *