Pashu Palan

गाय और भैंस के गर्भधारण में आ रही है दिक्कत तो ये दवाई है रामबाण इलाज, भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित

पशुपालको के सामने पशुपालन में सबसे बड़ी दिक्क्त आती है की गाय और भैंस समय पर गर्भधारण नहीं कर पाती है जिससे पशुपालको को काफी नुकसान होता है। IVRI भारतीय पशु रिसर्च संसथान ने पशु के लिए खास लड्डू तैयार किया है जिससे पशु में गर्भधारण की समस्या से पशुपालक को छुटकारा मिलेगा। और IVRI की तरफ से पशुपालक को इसके लिए ट्रेनिंग भी प्रदान की जा रही है

बदलते मौसम और गलत चारे की वजह से पशुओ में गर्भधारण की समस्या काफी अधिक देखने के लिए मिल रही है और पशुपालक इस समस्या के लिए कई तरीके अपनाते है जिससे कई बार पशु ख़राब भी हो जाता है। उनमे परमानेंट बाँझपन आ जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय पशु अनुसन्धान संसथान की तरफ से पशुओ के लिए खाश लड्डू तैयार किया गया है जिससे पशुओ में गर्भधारण की समस्या से निदान मिल जाता है।

इस आर्टिकल में आपको इस बारे में पूरी जानकारी पढ़ने को मिलेगी और आपसे निवेदन है की इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर भी जरूर करें।

कैसे तैयार होता है लड्डू

इस लड्डू को शीरा, चोकर, नॉन प्रोटीन नाइट्रोजन, मिनरल मिक्सचर और नमक के मिश्रण से तैयार किया जाता है. 250 ग्राम के 1 लड्डू को बनाने में 10 से 20 रुपये का खर्च आएगा. पशुपालक इस लड्डू को बनाने के लिए ट्रेनिंग भी ले सकते है। कई पशुपालक एनिमल रिसर्च सेण्टर से इसके लिए ट्रेनिंग ले चुके है

कितने दिन तक दवाई देने से होगा लाभ

यदि किसी पशु को गर्भधारण में समस्या हो रही है तो इसके लिए भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान के पशु पोषण विभाग के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पुतान सिंह के मुताबिक पशु को रोजाना 20 दिन तक सुबह और शाम के समय ये लड्डू खिलाना है इससे महीने के अंदर पशु की गर्भधारण की समस्या खत्म हो जाती है। इसके साथ ही पशु के दूध उत्पादन की क्षमता भी इस लड्डू से बढ़ती है।

दवाई के प्रभाव से गर्भधारण होगा समय पर

पशु पोषण विभाग के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पुतान सिंह बताते हैं कि ये लड्डू आईवीआरआई ने बनाकर रखा हुआ है इससे पशु में समय पर गर्भधारण करने के लिए हिट बनती है संस्थान अब ऐसे व्यवसायियों की तलाश में है, जो इस लड्डू को बनाने के अधिकार को उनसे खरीदे, ताकि इसे मार्केट में उतार कर पशुपालकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके.

पशुपालको को दी जा रही है ट्रेनिंग

भारतीय पशुपालन विभाग की तरफ से पशुपालन करने वाले लोगो को भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान की तरफ से ट्रेनिंग भी मुहया करवाई जा रही है इसके साथ ही पशुपालक इस दवाई को पशु के लिए ऑर्डर भी कर सकते हैं.

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *