64 साल की उम्र में खरीदी 3 करोड़ की कार – देखिये क्या खास है इस कार में
Mercedes-Benz Maybach GLS 600 एक बेहतरीन लुक के साथ आने वाली लग्जरी कारों में से एक है। Mercedes-Benz Maybach GLS 600 जर्मन मेड कार है जिसमे बहुत ही बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। इस कार को आप मात्र साढ़े चार सेकंड में सौ किलोमीटर पार्टी घंटे की स्पीड पर ले जा सकते है। इसके पीछे का कारन है इसमें लगा 4.0-लीटर V8 इंजिन जो 550 bHp की पावर के साथ में 730 nM का टॉर्क पैदा करता है।
Nitu Kapoor New Car: नीतू कपूर को कौन नहीं जानता। साल 1966 में उन्होंने पहली बार फिल्मी परदे पर अपनाजलवा दिखाया था और तब से लेकर अब तक ना जाने कितनी ही फिल्मो में काम कर चुकी है। जिस तरफ से नीतू कपूर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती है वैसे ही नीतू कपूर की गाड़ियां भी लग्जरी होती है।
अभी हाल ही में नीतू कपूर ने एक लग्जरी कार खरीदी है जिसकी कीमत 3 करोड़ रूपए है। नीतू कपूर ने मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 कार खरीदी है जिसकी कीमत 3 करोड़ रूपए है। वैसे बॉलीवुड में दूसरे सितारों के पास भी ये कार मौजूद है। क्या खास है इस कार में चलिए आपको बता देते है।
3 करोड़ की कार में क्या है खास
Mercedes-Benz Maybach GLS 600 एक बेहतरीन लुक के साथ आने वाली लग्जरी कारों में से एक है। Mercedes-Benz Maybach GLS 600 जर्मन मेड कार है जिसमे बहुत ही बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। इस कार को आप मात्र साढ़े चार सेकंड में सौ किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर ले जा सकते है। इसके पीछे का कारण है इसमें लगा 4.0-लीटर V8 इंजिन जो 550 bHp की पावर के साथ में 730 nM का टॉर्क पैदा करता है।
इस कार में वेंटिलेटेड मसाज सीट लगी हुई है जो एक बेहतर आराम देती है। इसके अलावा कार में सनरूफ पैनोरमिक स्लाइडिंग दिया गया है और साथ में इसमें 12.3 इंच की डिस्प्ले भी दी गई है। ये कार कई रंगों के साथ उपलब्ध है लेकिन नीतू ने अपने लिए मोनोटोन कलर को चुना है।
नीतू सिंह बॉलीवुड में काफी फेमस अभिनेत्री है और आखिरी बार साल 2022 में जग जग जियो में अनिल कपूर की पत्नी के रूप में नजर आई थी।