Latest News

मात्र 600 रु में मिलेगा डीएपी उर्वरक : लांच हुआ नैनो लिक्विड डीएपी, जानिए कितना लाभ होगा

किसानो के लिए अच्छी खबर है सरकार की तरफ से बुधवार को नैनो लिक्विड डीएपी को लांच कर दिया गया है अब किसानो को सस्ते दाम पर डीएपी की सुविधा मिलेगा आपको बता दे की एक पचास किलोग्राम के डीएपी बैग और एक बोतल (500 एमएल) लिक्विड डीएपी का असर बराबर होता है , इससे देश में उर्वरक के आयत में कमी आएगी उर्वरक के क्षेत्र में ये क्रांति है। एक बोतल (500 एमएल) की कीमत अब किसानो को 600 रु देनी होगी भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नैनो डीएपी को कमर्सिअल रूप से उपयोग करने के लिए जारी कर दिया है उन्होंने कहा की ये कदम अब देश के किसानो के लिए महत्पूर्ण है देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ये महत्पूर्ण कदम है

सहकारी समिति देंगी महत्पूर्ण योगदान

अभी तक देश में 384 लाख मीट्रिक टन फर्टिलाइजर का उत्पादन होता है जिसमे से 132 लाख टन उर्वरक का उत्पादन सहकारी समितियों के द्वारा किया जाता है और इसमें इफ्को ने 90 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का उत्पादन किया है सहकारी समितियों का देश में काफी बड़ा योगदान है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में इनकी काफी महत्पूर्ण भूमिका होगी

नैनो डीएपी और नार्मल डीएपी में क्या अंतर होता है

आपको बता दे की एक बैग डीएपी और एक पांच सौ ML की नैनो डीएपी की बोतल का असर बराबर होता है और नैनो डीएपी से भूमि में बहुत कम मात्रा में केमिकल जाता है किसानो को इससे काफी अच्छा फायदा होगा नैनो डीएपी की मदद से जमीन का संरक्षण भी होता है अमित शाह ने कहा की ये देश के लिए बहुत ही महत्पूर्ण कदम है जो भारत को और किसानो को आत्मनिर्भर बनाएगा

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *