Latest News

फसल ख़राब होने पर इन शर्तो पर मिलती है मुवावजा राशि, कटी हुई फसल ख़राब होने पर भी मिलेगी राहत राशि

बेमौसम बारिश की वजह से किसानो को फसलों में काफी नुकसान हुआ है और देश में कई राज्य की सरकारों ने किसानो को मुवावजा राशि देने का ऐलान भी कर दिया है तो अब ये किसानो के लिए जानना बेहद ही जरुरी है की मुवावजा राशि किन शर्तो के आधार पर जारी की जाती है। कितना नुकसान होने पर मुवावजा राशि जारी की जाती है और फसल कटने के बाद खेत में ख़राब होती है तो मुवावजा राशि मिलती है या नहीं इसके बारे में पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको देंगे।

देश के हरियाणा, पंजाब, उत्तरा प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों ने किसानो को फसलों का मुवावजा राशि तत्काल प्रभाव से जारी करने का ऐलान किया है इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और पंजाब राज्य की सरकार की तरफ से फसलों के साथ साथ जिन किसानो को प्राकृतिक आपदा के कारण पशु , घर और अन्य नुकसान हुआ है उसका भी मुवावजा राशि देने का ऐलान किया है। इसमें राहत राशि जिन किसानो ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाया है उसके तहत और जिन्होंने बीमा नहीं करवाया है उनको आपदा राहत कोष के जरिये मुवावजा राशि जारी किये जाने का ऐलान किया गया है। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानो को हुए नुकसान की रिपोर्ट मिलने के बाद राशि जारी करने का ऐलान किया है

बेमौसम बारिश से ख़राब फसल के लिए क्या करे किसान

देश में कई राज्यों में भारी बारिश और ओला वृष्टि के कारण किसानो को फसलों में भारी नुकसान हुआ है। और इसके लिए किसान को 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी या कृषि कार्यालय में इसकी जानकारी देनी होती है। हरियाणा में किसानो के लिए स्पेशल हेल्प डेस्क बनाई गई है। वही पर मध्य प्रदेश के किसानो को नुकसान के 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसके लिए राजस्थान सरकार की तरफ से हर जिले के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किये है। इससे किसानो को फसल में हुए नुकसान की राशि देने में सरलता होगी। उनको जल्दी से जल्दी राशि जारी की जानी है

टोल फ्री नंबर

  • AIC OF INDIA LTD टोल फ्री नंबर 18004196116
  • SBI general Insurance टोल फ्री नंबर 18002091111
  • Reliance General insurance टोल फ्री नंबर 18001024088
  • Future General insurance   टोल फ्री नंबर 18002664141
  • Baja alliance Insurance 18002095959
  • HDFC Agro Insurance 18002660700

फसल कटने के बाद खेत में ख़राब होने पर क्या मुवावजा राशि मिलेगी

किसानो ने यदि फसल को काट लिया है लेकिन बारिश में कटी हुई फसल ख़राब हो गई है तो इसके लिए किसानो को 72 घंटे के अंदर इसकी जानकारी कृषि विभाग या फिर बीमा कंपनी को देनी होती है। कटी हुई फसल के लिए मुवावजा राशि जारी की जाती है यदि फसल काटने के 14 दिन के अंदर फसल को नुकसान होता है तो किसान मिवावजा राशि पाने के हक़दार है

किसानो को मुवावजा राशि किस शर्त पर जारी की जाती है

किसानो को सरकार या फिर बीमा कंपनी की तरफ से मुवावजा राशि तभी जारी की जाती है जब फसल में कम से कम 33 प्रतिशत नुकसान हुआ हो तभी किसान बीमा कंपनी या फिर कृषि कार्यालय में शिकायत दे सकते है। इसके साथ ही जब भी बेमौसम बारिश की वजह से किसानो को नुकसान होता है तो ऑनलाइन वेब पोर्टल ओपन किये जाते है जहा से किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद एग्रीकल्चर को-ऑर्डिनेटर फिजिकल वेरिफिकेशन करते हैं इसके बाद कई स्तर पर किसान के आवेदन की जाँच होती है और इसके बाद इसके बाद डीबीटी सेल से किसानों के खाते में क्षतिपूर्ति का सीधे भुगतान कर दिया जाता है.

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *