Mandi Bhav

गेहू में आई तेजी , MSP से भी अधिक दाम पर बिक रहा है गेहू, देखिये गेहू के ताजा भाव

बेमौसम बारिश की वजह से गेहू की फसल में काफी नुकसान हुआ है और इस बार उत्पादन पर भी इसका असर होने वाला है। लेकिन USDA की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में गेहू का उत्पादन 7,889.4 लाख टन पहुँचने का अनुमान, गत अनुमान से 50 लाख टन अधिक परन्तु अंतिम स्टॉक 21 लाख टन घटकर 2,672 लाख टन दिया गया

इस रिपोर्ट के हिसाब से भारत , ब्राज़ील, ऑस्ट्रेलिया और कजाकिस्तान देश में इस बार गेहू के उत्पादन में बढ़ोतरी के आंकड़े जारी किये गए है। भारत में पिछले साल के मुकबले इस बार उत्पादन 1030 लाख टन से बढाकर 1040 लाख टन होने के आंकड़े जारी किये है।

वही पर ऑस्ट्रेलिया में 10 लाख टन उत्पादन से बढ़कर 390 लाख टन गेहू का उत्पादन होने के आंकड़े है। अर्जेटीना में गेहू का उत्पादन इस साल घटने के आकड़े है। पिछले साल के मुकबले इस साल 4 लाख टन गेहू का उत्पादन कम होने के आंकड़े USDA की रिपोर्ट में जारी किये गए है।

देश की बड़ी मंडियों में गेहू का भाव , आवक
मंडी   आवकन्यूनतमअधिकतम
इटावा में गेहू के भाव400 कट्टे –2830 रु प्रति किवंटल
शाहजहांपुर में गेहू के भाव100 कट्टे2881 रु प्रति किवंटल
डबरा में गेहू के भाव200 कट्टे2675 रु प्रति किवंटल2900 रु प्रति किवंटल
नीमच में गेहू के भाव1500 कट्टे2725 रु प्रति किवंटल3050 रु प्रति किवंटल
बेगूसराय में गेहू के भाव2900 रु प्रति किवंटल
बहराइच में गेहू के भाव100 कट्टे2925 रु प्रति किवंटल
बेवर में गेहू के भाव2150 रु प्रति किवंटल2250.00 रु प्रति किवंटल
गाज़ियाबाद में गेहू के भाव2360 रु प्रति किवंटल2380 रु प्रति किवंटल
नवाबगंज में गेहू के भाव2240 रु प्रति किवंटल2260 रु प्रति किवंटल
जायस में गेहू के भाव2240 रु प्रति किवंटल2280 रु प्रति किवंटल
डीवाई में गेहू के भाव2100 रु प्रति किवंटल2300 रु प्रति किवंटल
सफदरगंज में गेहू के भाव2250 रु प्रति किवंटल2350 रु प्रति किवंटल
खटोरा में गेहू के भाव2015 रु प्रति किवंटल2015 रु प्रति किवंटल
उरई में गेहू के भाव2000 रु प्रति किवंटल2125 रु प्रति किवंटल
महरौनी में गेहू के भाव2125 रु प्रति किवंटल2200 रु प्रति किवंटल
सिरसागंज में गेहू के भाव2310 रु प्रति किवंटल2330 रु प्रति किवंटल
तुलसीपुर में गेहू के भाव2225 रु प्रति किवंटल2275 रु प्रति किवंटल
जालौन में गेहू के भाव
2000 रु प्रति किवंटल2000 रु प्रति किवंटल

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *