Latest News

गेहू की खरीद के लिए स्लॉट बुकिंग शुरू, सरकारी खरीद 25 मार्च से होगी शुरू

गेहू के लिए सरकारी खरीद 25 मार्च से शुरू होने वाली है। और सरकार की तरफ से गेहू की फसल के लिए MSP 2125 रूपये प्रति किवंटल तय किया गया है। सरकारी खरीद 25 मार्च से लेकर 10 मई तक चलेगी। सरकारी खरीद के लिए इंदौर जिले में 97 क्रय केंद्र बनाये गए है। और इस साल 34200 किसानो ने सरकारी MSP पर अपनी फसल बेचने के लिए पंजीकरण किया है।

इंदौर जिले में सरकारी खरीद के लिए व्यापक प्रबंध किये जा चुके है सरकार की तरफ से किसानो को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पुरे प्रबंध किये गए है। जिला आपूर्ति नियंत्रक ML मारु ने सरकारी खरीद के लिए बताया की सोमवार से शुक्रवार के दिन सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक और तोल की पर्ची के लिए शाम 6 बजे तक का समय तय किया गया है

फसल के लिए स्लॉट बुकिंग

किसान फसल के विक्रय के लिए 21 मार्च यानि की आज से https://mpeuparjan.nic.in के माधयम से स्लॉट बुक कर सकते है। स्लॉट की बुकिंग के लिए किसान किसी भी CSC सेण्टर के माध्यम से बुक करवा सकते है। या फिर खुद भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है स्लॉट बुकिंग के लिए इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको गेहू खरीद का लिंक मिलता है इस पर जाकर आप ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कर सकते है । स्लॉट बुकिंग के लिए आपके पास पंजीकृत फ़ोन नुम्बरर होना जरुरी है।

स्लॉट बुकिंग के लिए किसानो को पोर्टल पर आधार से जुड़े बैंक खाते की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। और किसान को स्वय अपने बैंक खाते का सत्यापन करना होगा। स्लॉट बुकिंग के लिए यदि आपको लगता है की आपके खाते की जानकारी गलत आ रही है तो आपको दोबारा से नवीनतम पंजीकरण करवाना होगा और इसके लिए आपको नए बैंक खाते की जरुरत होगी। नए बैंक खाते से पंजीकरण के बाद ही आप स्लॉट बुकिंग कर पाएंगे किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि सात कार्य दिवस होगी। किसानो को उनकी फसल के लिए रूपये का भुगतान आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में DBT के माध्यम से किया जायेगा

[button color=”primary” size=”big” link=”https://mpeuparjan.nic.in” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]Slot Booking[/button]

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *