ग्रीष्मकालीन मुंग की समर्थन मूल्य पर होगी खरीद, सरकार ने लिया किसानो के हित में फैसला
कृषि क्षेत्र में किसानो की मदद के लिए मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से लगातार प्रयास जारी है। सरकार की तरफ से किसानो को उनकी फसल के उचित दाम देने का प्रयास किये जाते है और हर साल समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद की जाती है इस साल किसानो के हितो में बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने ग्रीष्मकालीन मुंग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने पर मुहर लगा दी है प्रदेश के कृषि मंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया है किसानो के लिए ये बड़ी खबर है।
सरकार की तरफ से हर साल किसान की समस्या से सम्बंधित होने वाली कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है। सरकार की तरफ से ग्रीष्मकालीन मुंग की फसल को समर्थन मूल्य पर ही ख़रीदा जायेगा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा किसानो की आय को बढ़ाने के सपने में प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरी तहत से किसानो की हित में काम कर रहे है सरकार के इस फैसले से किसानो को काफी लाभ होगा।
कृषि मंत्री कमल पटेल के अनुसार सरकार की तरफ से ग्रीष्मकालीन मुंग की फसल को पिछले तीन साल से समर्थन मूल्य पर ख़रीदा जा रहा है सरकार की तरफ से इस बार भी ग्रीष्मकालीन मूग की फसल को 7275 रुपये प्रति किवंटल की दर से खरीदने का फैसला किया गया है इससे किसानो को काफी फायदा होगा।