Latest News

कल ट्रेक्टर,सुपर सीडर और पावर सीडर मशीन जीतने का अंतिम मौका , कृषि विकास मेला कल होगा सम्पन्न

किसान भाईयो के लिए कल तक ट्रेक्टर और कल ट्रेक्टर,सुपर सीडर और पावर सीडर मशीन जीतने का अंतिम मौका है। कृषि विकास मेला हरियाणा के चौधरी चरण सिंह कृषि यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जाता है। इसके देश का कोई भी किसान भाग ले सकता है। ट्रेक्टर और अन्य कृषि यंत्र के लिए लकी ड्रा का आयोजन होता है जिसमे किसान भाग लेकर ट्रेक्टर जित सकते है। इसके साथ ही इस किसान मेले में किसानो को उन्नत तकनिकी, फसल से सम्बंधित पूर्ण जानकारी दी जाती है। देशभर के कृषि वैज्ञानिक इस मेले में आते है और किसानो को फसलों से सम्बंधित सभी जानकारी मुफ्त में प्रदान करते है। ट्रेक्टर मेले से जुडी जानकारी MYGOVHARYANA के ट्विटर अकाउंट से दी गई है।

हरियाणा कृषि विकास मेले म शामिल होने वाले किसान भाइयो को लकी ड्रा में काफी महंगे कृषि उपकरण और सस्ते उपकरण दिए जाते है। इसमें एक बड़ा ट्रेक्टर , छोटा ट्रेक्टर , सुपर सीडर , पावर वीडर मशीन लकी ड्रा में किसानो को मुफ्त में दी जाती है।

कृषि विकास मेला 10 मार्च से शुरू होकर 12 मार्च तक आयोजित किया गया है। इस मेले में किसान भाई कृषि से जुडी सभी प्रकार की तकनिकी की जानकारी ले सकते है। साथ ही किसान भाईयो के मनोरंजन के लिए भी लोकगीत बीन, जोगी , घूमर , भांगड़ा को शामिल किया गया है इसको शामिल करने का उद्देशय प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना है

इस मेले में यदि कोई किसान भाई शामिल होना चाहते है या फिर जानकारी लेना चाहते है तो इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इसमें आप 18001802117 पर फ़ोन करके जानकारी ले सकते है। इसके आलावा आप ऑनलाइन वेबसाइट के माधयम से भी जानकारी ले सकते है। इसके लिए आपको https://fasal.haryana.gov.in/ या https://agriharyana.gov.in/ वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *