Latest News

Kisan Credit Card धारक की मौत हो जाने पर क्या होगा । कौन भरेगा बकाया ऋण – देखिये ये है नियम

किसान क्रेडिट कार्ड से एक किसान 3 लाख तक का लोन ले सकता है। ये लोन किसान को उसकी जमीन के ऊपर मिलता है। ऐसे में अगर Kisan Credit Card से ऋण लेने वाले किसान की अगर मौत भी हो जाये तो भी ऋण ख़त्म नहीं होता है। उस ऋण को मरने वाले किसान के परिवार को भरना होगा।

Kisan Credit Card Loan: भारत सरकार देश के किसानो के लिए समय समय पर अलग अलग योजनाएं लेकर आती रहती है। सरकार बैंकों के साथ मिलकर इन योजनाओं को साकार रूप देती है। किसानों को जब भी कोई ऋण लेना होता है तो वे बैंक के पास जाते है। बैंक किसानो के लिए अलग से योजनाएं बनाता है जिससे वो किसानो को ऋण देकर उनकी खेती में मदद करता है। साथ में बैंक से जो ऋण किसान को मिलता है उसको एक निश्चित समय में भरना पड़ता है।

लेकिन सोचिये की जिस किसान ने Kisan Credit Card के द्वारा बैंक से ऋण लिया हुआ है। और अचानक से उस किसान की किसी भी कारणवश से मृत्यु हो जाती है। तो ऐसे में क्या होगा ? क्या बैंक उस ऋण को वसूल पायेगा या फिर किसान की मौत के साथ ही ऋण भी ख़त्म हो जायेगा। चलिए जानते है इस आर्टिकल में की आखिर किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण लेने के बाद अगर किसान की मृत्यु हो जाए तो फिर बैंक क्या करेगा।

किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसान की मृत्यु होने पर क्या होगा -Kisan Credit Card Dharak Ki Mrityu Hone Par Kya Hoga

किसान क्रेडिट कार्ड से एक किसान 3 लाख तक का लोन ले सकता है। ये लोन किसान को उसकी जमीन के ऊपर मिलता है। ऐसे में अगर Kisan Credit Card से ऋण लेने वाले किसान की अगर मौत भी हो जाये तो भी ऋण ख़त्म नहीं होता है। उस ऋण को मरने वाले किसान के परिवार को भरना होगा।

अगर किसान का परिवार बैंक को Kisan Credit Card पर लिया गया ऋण भरने से इंकार करता है तो बैंक को पूरा हक़ है की वो उस जमीन की नीलामी करके अपने ऋण के पैसो की वसूली कर ले। इसके लिए कानून भी बैंक को ये अधिकार देता है की वो नीलामी प्रक्रिया से अपना ऋण का पैसा वसूल करें। नीलामी के दौरान अधिक पैसा मिलने पर बाकि पैसे को बैंक उस किसान के परिवार को वापस लौटा देता है।

ऋण समय पर नहीं भरने पर क्या होगा -Loan Samay Par Nahi Bharne Par Kya Hoga

अगर किसी किसान ने Kisan Credit Card से लोन ले रखा है और वो उसको समय पर नहीं भरता है तो उसको बहुत सी दिक्क्तों का सामना करना होगा। इनमे से कुछ हम आपको यहां इस आर्टिकल में बता देते है। वैसे जब भी आप ऋण ले तो कोशिश करे की उसे समय पर भर दें। समय पर लोन नहीं भरने से क्या होगा देखिये –

  • सबसे पहले अगर आप लोन को समय पर नहीं चुकाएंगे तो बैंक आपके पास रिकवरी एजेंट्स को भेजेगा। जो आपके दिए गए पटे पर आकर आपसे बकाया लोन की डिमांड करेंगे। आपको फ़ोन कॉल करके ऋण भरने को बोलेंगे।
  • कई बार रिकवरी एजेंट्स बदतमीजी पर भी उतारू हो जाते हैं। हालाँकि बदतमीजी करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है लेकिन लोन नहीं चुकाने वाला किसान इतना द्र रहता है की उसे सबकुछ सामान करता पड़ता है।
  • अगर आप ऋण को समय पर नहीं चुकाएंगे तो बैंक आपको डिफॉल्टेर घोषित कर देता है। इसके बाद आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो जायेगा और कोई भी बैंक आपको किसी भी प्रकार का लोन नहीं देगा।
  • बैंक आपको लोन भरने का नोटिस भेजेगा। अगर आप 3 नोटिस के बाद भी लोन नहीं भरते हैं तो बैंक आपको कोर्ट में लेकर जायेगा।
  • अगर आप नीतीश का जवाब दे देते हैं और बैंक को लोन नहीं भरने का कारण बताते हैं तो बैंक आपके लोन भरने की समय सीमा को आगे और बढ़ा देगा और साथ में लोन को छोटी छोटी किस्तों में कर देगा जिससे आप किस्तों में उस लोन को भर दें।
  • कोर्ट में जाने के बाद आप को कोर्ट में पेशी पर जाना होगा। लेकिन लोन तो आपको फिर भी चुकाना ही होगा। अगर आप कोर्ट में लोन, केश में हुआ खर्चा आदि सब कोर्ट में चूका देते है तो आपका केस रफा दफा कर दिया जायेगा।
  • अगर आप फिर भी लोन नहीं चूकते है तो कोर्ट आपको सजा सुना सकता है और आपको फिर जेल जाना पड़ सकता है।
  • आपके जेल जाने के बाद भी बैंक आपकी जमीन की नीलामी करेगा और अपना लोन का पैसा वसूल करेगा।

तो किसान भाइयों देखा आपने की अगर आपने Kisan Credit Card से लोन लिया है तो हर परिस्थिति में आपको वो लोन भरना ही होगा। अगर किसान की मृत्यु भी हो जाये तो उसके परिवार को वो लोन चुकाना ही होगा। बैंक किसी भी सूरत में अपना लोन वसूलता ही है। हाँ लेकिन अगर सरकार की तरफ से किसान कर्ज माफ़ी योजना के तहत अगर कोई सरकार कर्ज माफ़ करती है तो उस परिस्थिति में किसान का कर्जा माफ़ हो जाता है। उस सूरत में किसान को बैंक को कोई भी पैसे नहीं देने होते है। चलिए देखते है की सरकार कर्जा कब माफ़ करती है।

किसान ऋण माफ़ी योजना क्या है – Kisan Loan Mafi Yojana

किसान अपनी फसल के लिए Kisan Credit Card के लिए बैंक से कर्जा लेते है ताकि उनकी फसल में वित्तीय जरूरते पूरी हो सके। लेकिन बहुत बार मौसमी मार के चलते किसान इस हालत में नहीं होता की आना ऋण चूका पाए। इसके लिए सरकार की तरफ से समय समय पर किसानो की ऋण माफ़ी योजनाए चलाई जाती है। इस योजना के तहत सरकार किसानो के बकाया ऋण को माफ़ करती है। इसमें किसानो के लिए सरकार एक लिमिट तय करती है की कितने रूपए तक का लोमफ़ होगा। उस तय लिमिट के अंदर सभी किसानो के ऋण को सरकार माफ़ कर देती है।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *