KCC में होगा किसानो का कर्ज माफ़ , किसानो की लिस्ट जारी , यहाँ देखे अपना नाम
राजस्थान राज्य में बहुत से ऐसे किसान है जिन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लिया हुआ है। सरकार की तरफ से उनके लिए ख़ुशख़बरी है। सरकार ने इन किसानो का दो लाख तक का कर्जा माफ़ करने की योजना शुरू कर दी है। इस योजना के तहत किसानो का 2 लाख रूपये तक का कर्जा माफ़ किया जायेगा। इस योजना के तहत राजस्थान के कुछ जिलों को शुरुआत में सेलेक्ट किया गया है इसकी लिस्ट निचे दी गई है।
टूबवेल के लिए लगवाए सोलर सिस्टम, 25 साल की गारंटी, 90 प्रतिशत की सब्सिड़ी |
- सिरोही
- टोंक
- उदयपुर
- सीकर
- राजसमंद
- प्रताप गढ़
- पाली
- सवाई माधोपुर
- जयपुर
- अजमेर
- डूंगरपुर
- दौसा
- चित्तोरगढ
- चूरू
- करोली
- नागौर
- अलवर
- बांसवाड़ा
किन किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा
- राजस्थान में जो छोटे किसान है। जिनकी आय कम है और उनके पास दो एकड़ से कम भूमि है उन किसानो ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दो लाख का लोन लिया है तो उनको इस लिस्ट में शामिल किया गया है
- दो लाख रूपये से कम ऋण को सरकार की तरफ से इस योजना के तहत माफ़ किया जायेगा।
- इसके साथ ही सरकार की तरफ से किसानो का कर्ज माफ़ी प्रमाण पत्र भी किसान को मिलेगा जो बैंक के द्वारा जारी किया जायेगा
- एक बार लोन माफ़ होने के बाद किसान दोबारा से किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने के पात्र होंगे
- राजस्थान सरकार की तरफ से किसान वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना को चलाया जा रहा है
लोन मिलेगा सिर्फ 5 मिनट में, 6 लाख तक का लोन आसानी से मिलेगा |
राजस्थान किसान क्रेडिट कार्ड ऋण माफ़ी योजना के लिए दस्तावेज
किसान ऋण माफ़ योजना के लिए आवेदन करने के लिए जिन डॉक्मेंट की जरूरत होती है उसकी लिस्ट निचे दी गई है
- किसान का आधार कार्ड
- किसान क्रेडिट कार्ड की प्रतिलिपि
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
- बैंक का अड्रेस
- फोटो
किसान क्रेडिट कार्ड कर्ज माफ़ी योजना की और अधिक जानकारी लेने के लिए आप राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट जिसका लिंक निचे दिया गया है पर जाकर ले सकते है।
[button color=”primary” size=”big” link=”https://lwa.rajasthan.gov.in/HomeLwaReport.aspx” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]लिस्ट में नाम देखे[/button]
[button color=”primary” size=”big” link=”https://lwa.rajasthan.gov.in/” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]Official website[/button]
आगे सरसो के दाम घटेंगे या बढ़ेंगे, मंडियों में कितनी सरसो आ रही है, जानिए आज की रिपोर्ट |