Mandi Bhav

जीरे के भाव फिर से 43500 रु प्रति किवंटल के पार , इसबगोल के भाव भी हुए तेज

जीरे के भाव फिर से आसमान छूने को तैयार है। नागौर मंडी में गुरुवार को जमकर आवक हुई है और जीरे के भाव में फिर से उछाल देखने के लिए मिला है किसान जीरे की और अन्य फसल लेकर मंडी में पहुंच रहे है वही पर मेड़ता मंडी में नीलामी का कार्य मौसम की वजह से बंद रहा, ऐसे में नागौर मंडी में जीरे का व्यापार तेज रहा है जीरा 43500 रु प्रति किवंटल के भाव से बिका है वही पर इसबगोल के भाव भी 23 हजार रू प्रति किवंटल रहे है देश में नागौर मंडी जीरे और मुंग के लिए प्रसिद्ध रही है गुरुवार को मंडी में जो भी भाव रहे है उनकी जानकारी निचे दी गई है

जिंस का नामन्यूनतम अधिकतम 
मैथी भाव5500/ रु प्रति कुंतल 6000/ रु प्रति कुंतल 
ज्वार भाव3500/ रु प्रति कुंतल 4300/ रु प्रति कुंतल 
इसबगोल भाव14000/ रु प्रति कुंतल 23000/ रु प्रति कुंतल 
मूंग भाव7000/ रु प्रति कुंतल 8500/ रु प्रति कुंतल 
जीरा भाव28000/ रु प्रति कुंतल 43500/ रु प्रति कुंतल 
सौंफ भाव11000/ रु प्रति कुंतल 16000/ रु प्रति कुंतल 
तिल भाव11500/ रु प्रति कुंतल 13500/ रु प्रति कुंतल 
सरसों भाव3800/ रु प्रति कुंतल 4700/ रु प्रति कुंतल 
चना भाव4000/ रु प्रति कुंतल 4525/ रु प्रति कुंतल 

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *