मौसम पूर्वानुमान -: देश के 12 राज्यों में आज भी हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देश के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ है। हिमाचल, जम्मू, उत्तराखंड में बर्फ़बारी के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए आज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है
पिछले दिनों हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारन तापमान में अचानक काफी बदलाव देखने के लिए मिल रहा है ठण्ड बढ़ गई है। लोगो को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन किसानो का काफी नुकसान हो चूका है। मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया की पश्चिमी विक्षोभ का असर देश के सभी राज्यों पर हो रहा है। कई राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है। और उत्तर पश्चिम भारत में बारिश के आसार कम है लेकिन बादल छाए रहेंगे।
Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of entire Delhi and NCR. Thunderstorm with moderate intensity rain and gusty winds with speed of 40-60 Km/h would occur over and adjoining areas of Meerut, Modinagar, Pilakhua, Hapur (U.P.). 1/3 pic.twitter.com/xfDg61lZct
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 20, 2023
IMD के मुताबिक पंजाब , हरियाणा , दिल्ली , राजस्थान, मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , झारखण्ड , बिहार और पश्चिम बंगाल राज्य में पश्चिमी विक्षोभ अभी भी एक्टिव है जिसके कारण भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
दिल्ली में सोमवार के दिन तेज हवाओ के साथ बारिश हुई थी और दिल्ली के आस पास सटे कुछ क्षेत्रों में हल्की ओलावृष्टि भी हुई है। और आज भी दिल्ली के क्षेत्र में बारिश होने की पूरी संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। इससे बागवानी और अन्य फसलों को नुकसान हो सकता है।
Widespread rainfall with isolated heavy rainfall over Northeast India during 20th to 22nd March, 2023.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 20, 2023
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर ने भी उत्तर प्रदेश , बिहार , पश्चिमी बंगाल , और उत्तर भारत के कई जगहों पर बारिश की आशंका जताई है। पूर्वी राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और ओडिसा , तमिल नाडु राज्य में हल्की बारिश की संभावना है