Weather News

महारष्ट्र समेत इन राज्यों में बारिश होने की संभावना, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, तापमान में होगी बढ़ोतरी , जानिए मौसम पूर्वानुमान

मौसम का मिजाज बदल रहा है कई राज्यों में तापमान बढ़ रहा है गर्मी में लोगो को बुरा हाल हो रहा है। आगामी चार से पांच दिनों में मौसम में बदलाव और तापमान में बढ़ोतरी की वजह से हीटवेव का असर कई राज्यों में देखने के लिए मिल सकता है इसके साथ ही एक नए सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से देश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। 16 अप्रैल से हिमालय और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम की जानकारी देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काई मेट की माने तो आज महाराष्ट्र राज्य के कुछ हिस्सों और तेलगाना में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है वही पर गुजरात, केरल तट, राजस्थान राज्य में भी कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 15 अप्रैल यानि की आज हिमालय के क्षेत्रों में बारिश शुरू हो सकती है

गर्मी करेगी परेशान

लगातार तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगो को गर्मी परेशान करेगी वही पर मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी बंगाल, तटीय आंध्रप्रदेश , ओडिसा और बिहार राज्य में हीटवेव का असर देखने के लिए मिल सकता है तापमान में बढ़ोतरी के सार्थ मध्य और पूर्वी भारत में तापमान 40 डिग्री से ऊपर हो सकता है। बिहार में 15 से 18 अप्रैल के बिच लोगो को हीटवेव परेशान कर सकती है

लू का कहर

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य पूर्वी भारत में तापमान बढ़ने के साथगर्म हवाएं चल सकती है इसमें पश्चिमी बंगाल , ओडिसा , बिहार राज्य अधिक प्रभावित होंगे

Anita Yadav

Greetings to all farmer brothers. My name is Anita Yadav and I write articles related to Kisan Yojana for you on this website. I am a resident of village and associated with agriculture, so I have seen it very closely. We have to know very closely about the problems faced by the farmer brothers in agriculture. That's why I share the information related to agriculture with all of you. I hope that the information given by me will be of some use to all of you.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *