Weather News

अगले दो दिन और रहेंगे किसानो पर भारी , देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश के साथ ओलावृष्टि, जानिए आज का मौसम

IMD विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले दिन तक बारिश और ओलावृष्टि और बारिश की आशंका जताई है पश्चिमी बंगाल , बिहार, झारखण्ड, ओडिसा, छत्तीशगढ़ में गरज के साथ बारिश हो सकती है । आइये जानते है आज देश में मौसम क्या होने वाला है।

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानो को काफी नुकसान हो चूका है। हरियाणा , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश और दिल्ली में बीते दिनों कई जिलों में बारिश हुई है। लेकिन मौसम का मिजाज अगले दो दिनों तक सही नहीं है। IMD ने उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में बारिश की आशंका जताई है। IMD ने पूर्व भारत के कई राज्यों में आने वाले कल को तेज हवाओ के साथ भारी बारिश और ओला वृष्टि की आशंका जाहिर की गई है। देश के मध्य प्रदेश , तमिल नाडु , छत्तीशगढ़ और राजस्थान राज्य में तेज आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग ने बिहार के भागलपुर, मसलन , पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज , अररिया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार में पहले ही तेज बारिश और ओला वृष्टि के कारण गेहू और लीची की फसल में किसानो का बहुत अधिक नुकसान हो चूका है। तेज हवाओ का रुख रहने की संभावना बनी हुई है जिससे गेहू की फसल के गिरने की आशंका काफी अधिक है

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

आंचलिक मौसम विभाग ने बाराबंकी , सीतापुर, रायबरेली , आंबेडकर नगर , गोंडा , अमेठी , एटा , फिरोजाबाद , हरदोई , कानपूर, कौशाम्बी, मैनपुरी , मिर्जापुर , प्रयागराज, संभल , प्रतापगढ़ , सोन भद्र , चित्रकूट , बाँदा और अयोध्या में येलो अलर्ट जारी किया है इन जिलों में भारी बारिश के साथ ओला वृष्टि और तेज हवाओ का रुख रहेगा नोयडा शहर में 25 मार्च तक मौसम अधिक ख़राब होने की आशंका है। तेज हवाओ के साथ भारी बारिश और ओला वृष्टि की संभावना है

पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा

उत्तर प्रदेश राज्य में कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। गाजियाबाद जिले में तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है। कई जिलों में बारिश और तेज हवाओ का रुख बना रहेगा। आज यूपी के मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश से हुए नुकसान से किसान की मौत

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में फसलों पर बारिश और ओला वृष्टि के कारण हुए नुकसान को किसान सहन नहीं करने के कारण हार्ट अटक से मौत हो गई है। गांव धनोरा चिल्हड़ में शनिवार को भारी ओले गिरने से किसानो की फसले खत्म हो गई है। गांव के किसान पवन सिंह ने चार एकड़ सरसो की फसल बोई हुई थी जिसमे दो एकड़ की फसल की कटाई हो चुकी थी और दो एकड़ में फसल बची थी वो अपनी फसल को काट रहे थे लेकिन इसी बीच ओले गिरने शुरू हो गए और किसान की आँखों के सामने उसकी फसल नष्ट हो रही थी इसको किसान पवन सिंह सहन नहीं कर पाए और उनकी हार्ट अटेक से मौत हो गई

[feed url=”https://kisanyojana.org/” number=”15″]

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *