Weather News

मौसम अपडेट : दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा सहित इन राज्यों में अगले तीन दिन तक बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जारी

एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव होने वाले है अगले तीन दिनों में बारिश हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी जारी है देश में कई राज्यों में मौसम में बदलाव हुआ है। दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले तीन दिनों में बारिश होने की आशंका है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब , हिमाचल और उत्तराखंड राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है

तेज बारिश के कारण फ्लाइट डाइवर्ट

दिल्ली में बुधवार की शाम को तेज बारिश के कारण कई फ्लाइट के रुट को डाइवर्ट किया गया मौसम ख़राब होने के कारण विमान को लैंडिंग करने में काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ा। दिल्ली में ख़राब मौसम के कारण 9 फ्लाइट को जयपुर डाइवर्ट किया गया

उत्तर प्रदेश के इस जिले में येलो अलर्ट

लखनऊ जिले में अगले तीन दिनों तक तेज हवाओ के साथ बारिश की संभावना जाहिर की गई है मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में तेज आंधी के साथ बारिश की स्थिति बन सकती है इस जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चले गुरुवार दोपहर या फिर शाम से तेज हवा चलने लगेगी 30 मार्च की सुबह से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम बदल जाएगा. 31 मार्च को पूरा प्रदेश बारिश से तरबतर होने के आसार हैं वाराणसी , सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, पीलीभीत, साहजहापुर, प्रयागराज, गोरखपुर, बलिया, गोंडा, जौनपुर के साथ ही लगभग प्रदेश के सभी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदले हुए मौसम का असर देखने के लिए मिलेगा.

राजस्थान में हो सकती तेज बारिश

पाकिस्तान में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ का सबसे पहले असर राजस्थान राज्य पर होने वाला है मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश के साथ अंधड़ की संभावना है। अगले तीन दिन तक प्रदेश में बारिश के आसार है

बिहार राज्य में मौसम

बिहार के कई जिलों में ठनका और ओलावृष्टि के आसार है इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही किसानो को हिदायत दी गई है की फसलों को सुरक्षित रखने के उपाय जल्द से जल्द करे

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *