Weather News

फिर से बिगड़ेगा मौसम, देश के कई राज्यों में बारिश और ओला वृष्टि की संभावना, जानिए आपके यहाँ का मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना से देश के कई राज्यों में आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना बन रही है मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं। इसलिए फल उत्पादक सतर्क रहें। आगामी तीन दिन तक मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

देश की राजधानी दिल्ली में और उत्तर भारत में अभी मौसम साफ रहेगा , तेज धुप निकलेगी , अप्रैल के शुरुआत में मौसम ठीक रहेगा लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का खतरा बन रहा है जिससे मौसम में बदलाव हो सकते है मौसम विभाग के अनुसार एक ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर राजस्थान से दक्षिण उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी बंगाल और मेघालय होते हुए असम तक जा रही है झारखण्ड, तेलगाना, कर्णाटक में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है

दिल्ली में मौसम रहेगा साफ

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम साफ रहेगा। तापमान में हलकी गिरावट देखने के लिए मिल सकती है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के बीच रहेगा। रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान में 29 मार्च के बाद नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव

सोमवार को राजस्थान के कई जिलों में मौसम साफ रहेगा लेकिन 29 मार्च के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिससे बीकानेर , जोधपुर जिले में हलकी बारिश होने के आसार है। 30 मार्च को विक्षोभ अपने चरम पर होगा और इससे जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर संभाग में बारिश और आंधी चलने की संभावना है। एक दो स्थान पर ओले गिरने के आसार है हवाओ की गति 40 किलो मीटर प्रति घंटा रह सकती है

मध्य प्रदेश में इन जिलों में हो सकती है बारिश

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, , सागर, रीवा, शहडोल के साथ बैतूल, सीधी और सिंगरोली जिले में तेज चमक के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है भोपाल मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को हुई ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान पन्ना जिले में हुआ है. वहां 20 से अधिक गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा है.

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *