हरियाणा पंजाब सहित देश के इन राज्यों में बारिश की संभावना, कही तेज आंधी तो कही गरज चमक के साथ बारिश होगी
मौसम में रोजाना बदलाव हो रहे है कही पर तेज गर्मी पड़ रही है तो कही पर बारिश हो रही है। देश के कई हिस्सों में अभी से प्री मानसून जैसी सिथति नजर आ रही है कुछ जगहों पर बारिश से लोगो को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की तरफ से अभी भी कुछ दिनों तक हलकी बारिश होने की सम्भावना जताई गई है
Daily Weather Report 27.04.2023 pic.twitter.com/nQqBpDSOaa
— Mausam Bhopal (@BhopalMausam) April 27, 2023
चक्रवाती हवाओ का प्रभाव
भारतीय मौसम विभाग की माने तो विदर्भ और उसके कुछ क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओ का रुख एक्टिव हुआ है जिसे आंतरिक कर्णाटक से एक ट्रफ रेखा बन रही है इससे मौसम में बदलाव होगा
NOWCAST WEATHER WARNING –02
WARNING CODE : YELLOW (to be updated)
बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरु, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / धूल भरी आंधी / आकाशीय बिजली / हल्की वर्षा (अपेक्षित हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) होने की संभावना है।— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) April 27, 2023
भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, कोटा, बूंदी जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / हल्की वर्षा (अपेक्षित हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) होने की संभावना है।
दिनांक : 27/04/2023 उद्गम समय : 1430 बजे (आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) April 27, 2023
आगामी 24 घंटे में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटो में दक्षिण मध्य महाराष्ट्र , लक्ष्यदीप, असम, सिक्किम , अरुणाचल प्रदेश और आंतरिक कर्णाटक राज्य में हल्की बारिश हो सकती है इसके साथ ही जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड राज्य के ऊपरी हिस्सों में बर्फ़बारी हो सकती है हरियाणा , पंजाब, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है
District wise Rainfall forecast #Haryana #Punjab dated 27.04.2023 pic.twitter.com/vjHk2SuMph
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 27, 2023