घर में उगाये ये सब्जियाँ, मिलेगा बम्पर उत्पादन
अगर आपके पास अधिक जमीन नहीं है तो आप घर से ही सब्जियाँ ऊगा सकते है और इसकी अच्छी पैदावार भी ले सकते है आजकल चेरी टमाटर की किस्म किसानो में काफी लोकप्रिय हो रही है देश में नई टेक्निक के साथ विदेशी सब्जियों की भी पैदावार बढ़ने लगी है
घर पर कैसे होगी चेरी की खेती
चेरी टमाटर की खेती को गमलो के माध्यम से उत्पादन लिया जा सकता है आप चेरी के बीज नजदीकी बीज भंडार से ले सकते है और घर में किसी बर्तन या गमले में इसको ऊगा सकते है या फिर बाजार से भी गमले लेकर इनमे चेरी टमाटर की फसल को लगा सकते है बीज को बोने से पहले गमले में गोबर की खाद का प्रयोग करना है
इस तरीके से बोये बीज
चेरी का बीज बोने से पहले गमले में एक से दो मग पानी डाल लेना है और गर्मी के मौसम में पानी की जरुरत अधिक होती है चेरी के पोधो में फंगल इन्फेक्शन की अधिक संभावना होती है तो इसके बचाव के लिए आपको इसमें कॉपर ऑक्सीक्लोराइड के घोल का छिड़काव महीने में एक से दो बार करना होता है इससे फंगल इन्फेक्शन की संभावना खत्म हो जाती है। चेरी की बुआई के एक से दो महीने के अंदर उत्पादन शुरू हो जाता है चेरी टमाटर के फायदे काफी अधिक होते है इससे कब्ज की समस्या में राहत मिलती है साथ में ही शरीर में कैंसर की कोशिका को खत्म करने की जबरदस्त क्षमता चेरी टमाटर में होती है इसमें गठिया रोग, बालो के झड़ने जैसी समस्या में भी अच्छा लाभ मिलता है