Pashu Palan

गाय और जमीन देगी सरकार, जल्द पारित होगा प्रस्ताव, प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की तैयारी

सरकार की तरफ से प्रदेश में दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए पशुपालन क्षेत्र में नई पहल करने जा रही है। डेयरी फार्मिंग क्षेत्र में कार्य करने वाले उधमियों को सरकार की तरफ से जमीन और पशु दिए जाने की योजना पर कार्य चल रहा है। सरकार की तरफ से PPP मोड पर डेयरी फार्मिंग में सरकार के साथ काम करने के इच्छुक लोगो को सरकार की तरफ से लीज पर 30 जमीन के साथ चार हजार गाय उपलब्ध करवाने की योजना है। इसके साथ ही इस योजना के तहत सरकार की तरफ से डेयरी फार्मिंग में पशु में होने वाली किसी भी समस्या और टीकाकरण में सरकार की तरफ से सहयोग किया जायेगा

उत्तर प्रदेश राज्य में दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए इस योजना को चलाया जायेगा। ये जानकारी प्रदेश दुग्ध एवं पशुपालन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को लखनऊ में दी। उन्होंने कहा की सरकार की तरफ से बहुत जल्द एक प्रस्ताव लाया जायेगा

सरकार के पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग की तरफ से साल 2020 से 2022 तक 112 लोगो को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में नन्द बाबा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही इस अवसर पर पराग की टी शर्ट कप का भी अनावरण किया गया है। पराग दूध उत्पादन के क्षेत्र में एक ब्रांड है

इसके साथ ही देशी नस्ल की गाय के संरक्षण को बढ़ाए जाने के प्रयास किये जा रहे है। गाय के ब्रीडिंग में बदलाव करके दूध उत्पादन की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। और इसके लिए बरेली में रिसर्च की जा रही है। अपर मुख्य सचिव पशुधन एवं दुग्ध विकास डा. रजनीश दूबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य भारत में दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में नंबर एक पर है और अभी के समय में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अधिक ध्यान देने की जरुरत है।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *