Latest News

Gehu Kharid Registration : घर बैठे करे गेहू की सरकारी खरीद के लिए पंजीकरण , बहुत ही आसान तरीके से

Gehu Kharid Registration – सरकार की तरफ से गेहू के लिए समर्थन मूल्य घोषित कर दिया गया है और 20 मार्च से इसके लिए सरकारी खरीद शुरू होने वाली है। तो जिन किसानो ने अपनी फसल के लिए पंजीकरण नहीं किया है वो ऑनलाइन गेहू की फसल के लिए घर बैठे पंजीकरण कर सकते है। इसके लिए हमने आपको विस्तारपूर्वक जानकारी इस पोस्ट में दी है। सरकार की तरफ से 2125 रु प्रति किवंटल की दर से MSP निर्धारित किया है। राजस्थान सरकार की तरफ से गेहू के पंजीकरण के लिए पोर्टल को खोल दिया गया है। सरकार की तरफ से गेहू की खरीद के लिए 57 केंद्र पर 20 मार्च से सरकारी खरीद शुरू की जाएगी और बाकि के केन्द्रो पर एक अप्रैल के दिन से सरकारी खरीद शुरू होगी।

गेहू खरीद पंजीकरण के लिए जरुरी कागजात

राजस्थान सरकार की तरफ से किसानो के लिए गेहू की फसल के पंजीकरण के लिए पोर्टल को खोल दिया गया है इसके लिए सरकार की तरफ से किसानो से कुछ जरुरी दस्तावेजों की मांग की है जो की किसानो को पंजीकरण के समय देने होंगे।
किसान का जन आधार कार्ड

  • बैंक की खाता बुक (NPCI से लिंक होनी चाहिए )
  • फ़ोन नंबर
  • जमीन के कागज

ऑनलाइन पंजीकरण Gehu Kharid Registration

जिन भी किसान भाई ने गेहू की फसल के लिए पंजीकरण नहीं किया है वो ऑनलाइन पजीकरण कर सकते है। इसके लिए यहाँ पर पूरी प्रोसेस बताई गई है। आप इसको फ़ोन से भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

  • किसान पंजीकरण के लिए आपको राजस्थान फ़ूड एवं सप्लाई विभाग की वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in/ पर जाना है।
    होम पेज पर आपको किसान फसल पंजीकरण का ऑप्शन मिल रहा है। जो फोटो में दिखाया गया है
  • इस पर आपको जाना है ये लिंक आपको https://mspproc.rajasthan.gov.in/ पर लेकर जायेगा
  • इस पेज पर आपको पंजीकरण से जुडी हर जानकारी दी गई है।
  • निचे आपको किसान पंजीकरण के लिए लिंक मिल रहा है इस पर जाना है ।
  • यहाँ पर आपसे जन आधार कार्ड की और फसल की जानकारी मांगी जाती है जो पूर्ण करनी है
  • जन आधार कार्ड की जानकारी देने के बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी। इसमें सभी लोगो के नाम जुड़े होंगे जो आपके परिवार
  • से जुड़े है
  • इसमें किसी भी एक सदस्य का नाम आपको सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद आपको खाता धारक की पूर्ण जानकारी देनी है जिसमे बैंक , आवास और अन्य जानकारी शामिल है
  • इसके बाद आपको सरकारी खरीद केंद्र का चुनाव करना है
  • इसके बाद किसान को भूमि की जानकारी को सेल्क्ट करना है
  • किसान भूमि को सलेक्ट करने के बाद आपको अपनी भूमि का विवरण देना है ये भूमि आपकी है या फिर आप इसको अनुबंध के आधार पर जोत रहे है और दस्तावेज अपलोड करने है

[button color=”primary” size=”big” link=”https://mspproc.rajasthan.gov.in/” icon=”” target=”false” nofollow=”false”]यहाँ से करे पंजीकरण [/button]

Wheat_FarmerRegistration_Process

 

आपको इन फोटो में पूरी प्रोसेस बताई गई है आप इन फोटो को देख कर आसानी से गेहू के लिए पंजीकरण कर सकते है।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *