Latest News

40 लाख की कार लेकर चुराए 60 रूपए के गमले – पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस ने जब आरोपी गमला चोर मनमोहन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो अपने एक दोस्त के साथ दिल्ली से आ रहा था और उसने खूबसूरत फूलों को देखा तो उससे रहा नही गया और उसने गाड़ी रोककर गमलो को चोरी कर लिया। मनमोहन ने बताया कि उसको इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नही था कि गमले चुराते समय कोई उसका वीडियो बना लेगा।

40 लाख की कार लेकर कोई 60 रुपये के गमले चुराने आये तो बड़ा ही अटपटा सा लगता है। एक बार तो सुनकर भी यकीन नहीं होता की भई आखिर 40 लाख की कार से चलने वाला इंसान क्यों चुराएगा 60 रुपये के गमले। लेकिन अब जमाना बदल गया है तो जमाने के साथ साथ चोरी करने के स्टैंडर्ड भी बदल गये है।

ऐसा ही कारनामा देखने को मिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गुरुग्राम में। एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे दिखाया गया है कि एक आदमी 40 लाख की लग्जरी कार से आता है और गमले चुराकर भाग जाता है।

गमला चोर गुरुग्राम का रहने वाला है

दरअसल G20 सम्मेलन की तैयारियों के चलते ये गमले रखे गये थे। और चोर ने सोचा कि चुरा लेंगे तो किसको पता लगता है। एक नही, दो नही, पूरे 200 गमले चुरा लिये ओर वहां से रफूचक्कर हो गया। पता लगा कि गमले चोरी हो गये हैं तो आनन फानन में पुलिस ने तलाश अभियान शुरू किया तो पता चला कि चोर गुरुग्राम के गांधीनगर का ही रहने वाला है।

पुलिस ने बरामद किये गमले ओर गाड़ी

गमले चोरी करने वाले आदमी का नाम मनमोहन है ओर उसने गमले चुराने के काम को अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अंजाम तक पहुंचाया था। हालांकि पुलिस ने मनमोहन को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी ओर चोरी किये गये गमले भी बरामद कर लिये हैं। चोरी में इस्तेमाल कार हरियाणा के हिसार से रजिस्टर्ड है।

पता नही था कोई वीडियो बना लेगा

पुलिस ने जब आरोपी गमला चोर मनमोहन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो अपने एक दोस्त के साथ दिल्ली से आ रहा था और उसने खूबसूरत फूलों को देखा तो उससे रहा नही गया और उसने गाड़ी रोककर गमलो को चोरी कर लिया। मनमोहन ने बताया कि उसको इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नही था कि गमले चुराते समय कोई उसका वीडियो बना लेगा।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *