Latest News

DigiClaim : बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के लिए किसानो को 1,260.35 करोड़ रुपये मुवावजा राशि एप्लीकेशन के माध्यम से होगी जारी , अभी डाउनलोड करे

राजस्थान , हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छतीशगढ राज्यों के किसानो को बेमौसम बारिश में ख़राब हुई फसल के लिए अब मुवावजा रही डिजिक्लेम प्लेटफार्म के माध्यम से जारी की जाएगी

DigiClaim  सरकार की तरफ से किसानो की सुविधा के लिए अब डिजिक्लेम’ मोबाइल एप जारी किया है इसके माध्यम से बेमौसम बारिश की वजह से ख़राब हुई फसलों की बीमा जारी की जाएगी। किसानो को अब फसल बीमा क्लेम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे , केंद्र सरकार ने किसानो के लिए ये खास एप्लीकेशन लांच की है इस एप्प के माध्यम से 1,260.35 करोड़ रुपये बीमा राशि को स्थानांतरित किया जायेगा किसानो को घर बैठे फसल बीमा राशि पाने में मदद मिलेगी

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को बीमाकृत किसानों के दावों के त्वरित वितरण के लिए राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के तहत एक ‘डिजिक्लेम’ प्लेटफॉर्म की शुरुआत करके किसानो के लिए तोहफा दिया है । एक सरकारी बयान में कहा गया कि इस मौके पर मंत्री ने डिजिक्लेम प्लेटफॉर्म के माध्यम से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा के बीमित किसानों को एक बटन क्लिक कर कुल 1,260.35 करोड़ रुपये का बीमा दावा स्थानांतरित किया।

फ़िलहाल की कार्यप्रणाली को देखते हुए किसानो को मुवावजा राशि मिलने में हो रही देरी के कारण केंद्र सरकार की तरफ से इस सुविधा को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से किसान घर बैठे ही एप्लीकेशन के माध्यम से बीमा राशि पा सकते है इस एप्लीकेशन को आप फ़ोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

कृषि मंत्री तोमर ने कहा, ‘‘केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से ये एक क्रन्तिकारी पहल है जिसमे किसानो को सीधा फायदा मिलने वाला है । इससे हमारे किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।’’ उन्होंने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत बीमित किसानों को 1.32 लाख करोड़ रुपये का दावा भुगतान किया जा चुका है

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *